भिलाई नगर 06 फरवरी 2022 :- छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय तथा गालिब मेमोरियल हायर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर 6 में कोविड नियमों का पालन करते हुए संयुक्त रूप से बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालकगण आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन, श्रीमती पूनम पटेल महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जसबीर कौर एवं गालिब मेमोरियल हा.से. स्कूल की प्राचार्या गुणा लक्ष्मी ने मां सरस्वती की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किये और मां शारदे से ये प्रार्थना किये कि आज के इस युग में सभी पर अपनी ऐसी कृपा करे ताकि आज के बच्चे और युवा अपने शिक्षा के बल पर लगातार तरक्की करते हुए देश और दुनिया में अपने परिवार, नगर,प्रदेश के साथ ही देश का नाम रौशन करे। इस दौरान छ.ग.वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के चेयरमने मो. ताहिर खान विशेष रूप से उपस्थित थे।
सरस्वती पूजा के इस अवसर पर महाविद्यालय और स्कूल के सभी स्टॉफ पीले परिधान में पहुंचे थे। महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं स्कूल के शिक्षकों ने इस अवसर पर सरस्वती वंदना प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इस अवसर पर महाविद्यालय एवं विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुश्री आशा रानी, श्रीमती विद्या चोपड़े, श्रीमती नसीम बानो, भूभारती साहू, सुनील साकरकर, संजय सिंह, श्रीमती द्रोपती सिंह, गीता पाल, सी एच सौजन्या, शाजिया फिरदौस, शमशीर सिवानी, ताजुद्दीन, विक्रम पाठक, सूरज चतुर्वेदी, संजय शर्मा, श्रीमती रीना पाण्डेय, गुणा लक्ष्मी, गुलाब सिंह, सोबी नाज, श्रीमती रेणू सिंह,अंजुम खान,मेहरून निशा, श्रीमती नेहा खेड़कर, श्रीमती अंजली सहित छग वाणिज्य एंव विज्ञान महाविद्यालय एवं गालिब मेमोरियल हा.से.स्कूल के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।