नर्सरी से कक्षा बारहवीं….सभी स्कूली छात्र-छात्राएं ऑफलाइन पद्धति से देंगे परीक्षाएं, पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से रहेगी जारी, कलेक्टर जारी किया आदेश

Screenshot_20220206-181737_Chrome.jpg

भिलाईनगर 06 फरवरी 2022 :- जिले में शैक्षणिक सत्र 2021 एवं 22 में कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक ऑफलाइन पद्धति से परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति आज जिलाधीश डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के द्वारा दे दी गई है। इस वर्ष सभी स्कूली छात्र छात्राओं को परंपरागत ढंग से स्कूल में जाकर परीक्षाएं देनी होगी। हालांकि कक्षाएं नियमित रूप से ऑनलाइन जारी रहेगी।दुर्ग जिले में इस शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी से लेकर के कक्षा बारहवीं तक सभी छात्र छात्राएं घर पर नहीं बल्कि स्कूल में जाकर परीक्षाएं देंगे। इसलिए सभी छात्र छात्राओं को आगामी दिनों में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी अब ऑफलाइन तरीके से करनी चाहिए। सभी छात्र छात्राओं को स्कूल में जाकर निर्धारित समय पर प्रश्न पत्रों को हल करना होगा। इसे ध्यान में रखते हुए सभी विद्यार्थियों को कमर कस लेनी चाहिए तभी वह पलकों की उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।गौरतलब हो कि विगत 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव के कारण परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन पद्धति से नहीं हो पा रहा था। तीसरी लहर का असर जिले में अब धीरे-धीरे कम होने के कारण प्रशासनिक तौर पर यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी शैक्षणिक संस्थाओं को ऑफलाइन परीक्षा आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिये है।


scroll to top