रायपुर 06 फरवरी 2022:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईकलौते सुपुत्र चैतन्य बघेल की शादी संपूर्ण रीति-रिवाजों के साथ भाटापारा की ख्याति वर्मा के साथ सम्पन्न हुई रविवार को रायपुर के एक रिसॉर्ट में सीएम बघेल के पुत्र की शादी की सारी रस्में पूरी की गई। इस मौके पर परिवार के लोगों के साथ ही कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुए। दिनभर राजधानी के रिसोर्ट में सीएम बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के विवाह की धूम रही।
सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के विवाह समारोह में बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई। जिनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह, बीके हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उनकी पत्नी अमृता सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, बिहार से कांग्रेस नेत्री सुभाषिनी यादव,राजीव शुक्ला, नवीन जिंदल, विवेक तन्खा,छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री व विधायक शामिल हुए।जमकर थिरके सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने पुत्र के विवाह के दौरान काफी खुश दिखे। इस मौके पर उन्होंने रिसोर्ट में आने वाले मेहमानों का आत्मीय स्वागत किया। वहीं जब बारात निकली तो वे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अन्य मंत्रियों के साथ जमकर डांस किया। सीएम बघेल बारात के दौरान अन्य राजनीतिक दिग्गजों के साथ नाचते हुए वधुपक्ष के द्वार पर पहुंचे।रिसोर्ट में संपन्न हो गई पूरी
सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के विवाह की पूरी रस्में में रिसोर्ट में ही संपन्न की गई। यहां सीएम बघेल अपने परिवार के साथ एक छोर पर रहे। वहीं लड़की पक्ष वाले भी उसी रिसोर्ट में ठहरे हुए थे। दोपहर को बड़ी धूमधाम से बारात निकाली गई। बारात में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य व विधायक शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी भारी भीड़ रही। जैसे ही बारात लड़की पक्ष वालों छोर पर पहुंची तो सीएम बघेल के समधी ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद विवाह की सभी रस्में शुरू की गई। पंडितों ने मंत्रोचार के साथ चैतन्य बघेल का विवाह संपन्न कराया।