भिलाईनगर 07 फरवरी 2022 :- आईटीआई परिसर के मैदान में पेड़ के पास खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई दरअसल मामला देर रात का लग रहा है। सुबह जब आसपास के लोगों ने आईटीआई ग्राउंड पर खेलना कूदना शुरू किया तो किसी ने लाश को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी तत्काल मौके पर 112 पहुंच ,थाने के प्रभारी दुर्गेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुचे । आईटीआई मैदान मे सुबह सुबह खून से लथपथ युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई तत्काल पुलिस को सूचित किया गया युवक की पत्थर पटककर हत्या की गई है शव अर्धनग्न हालत मे मिलने से अवैध संबंध को लेकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है शव के पास मिले मोबाइल से मृतक की शिनाख्त उडिया बस्ती जोन 03 खुर्सीपार के मोनु कुमार पिता दीन बन्धु कुमार 27 साल के रूप मे हुआ मृतक धमाल बजाता था ।खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आज सुबह सैर पर निकले अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शासकीय आईटीआई परिसर के खेल मैदान में खून से लथपथ युवक का शव पड़ा होने की सूचना दूरभाष पर दी गई थी सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। 25 से 30 वर्षीय की युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ था जिसके चेहरे पर चोट के निशान देखे गए खून से सना हुआ था प्राथमिक तौर पर युवक की हत्या का अंदेशा है। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र देव पटेल भी पहुंच गए। सर्वप्रथम युवक की शिनाख्त के प्रयास पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं जांच के लिए विशेषज्ञ टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी घटनास्थल पहुंच गए। शव के आसपास शराब की कई खाली बोतल और डिस्पोजल पानी पाउच पड़े हुए थे। जिनमें खून के छींटे भी थे। युवक का सिर बड़े-बड़े पत्थरों से कुचल दिया गया ऐसा प्रतीत हो रहा है। आस पास पड़े पत्थर खून से सने हुए नजर आ रहे थे। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।घटना स्थल पर मिली है शराब की बोतल
पुलिस ने बताया कि जिस जगह युवक की लाश मिली है वहां पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, डिस्पोजल प्लेट सहित अन्य सामान मिला है। युवक के जेब से एक मोबाइल, 200,50,10 रुपए की नोट और गाड़ी की चाबी भी मिली है। शराब पीने के बाद की गई हत्या
आशंका है कि हत्या के पहले हत्यारों ने युवक के साथ शराब पी है जिसके बाद घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आस-पास के इलाके को सील कर दिया है। रात के अंधेरे में हत्या की गई है। लोगों ने बताया कि मैदान में हर दिन असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण आपराधिक घटनाएं होती रहती है। यहां से गुजरने वाली महिलाओं से भी कई बार छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई है।
शाम ढलते ही मैदान में शराबियों का रहता है जमावड़ा
गवर्नमेंट आईटीआई में प्रातः रोज शाम ढलते ही असामाजिक तत्व दारू और नशीली चीजों का सेवन करने आईटीआई ग्राउंड का सहारा लेते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों के ऊपर किसी तरह की कोई भी करवाई नहीं करती। जिस वजह से यहां इस प्रकार की घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। पूर्व में भी कई युवक की हत्या कर शव को किसी खेल मैदान में छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे।