राजनांदगाँव। 06 फरवरी 2022 ग्राम भ्रमण व जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान ग्राम पेण्ड्री में बांध के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआरियों द्वारा ताश के 52 पत्ती पर रूपये-पैसे का दाव लगा कर जुआ खेलने की मुखबिर सूचना मिलने पर, हालात से जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव संतोष सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशानिर्देश पर प्रशिक्षु IPS मयंक सिंह गुर्जर के नेतृत्व में थाना लालबाग स्टाफ, चीता स्क्वाड सायबर सेल, थाना बसंतपुर स्टाफ का अलग-अलग टीम गठित कर मूखबिर के द्वारा बताये गये मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों से टीम रवाना किया गया, घटना स्थल ग्राम पेण्ड्री में बांध के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया तथा जुआडिय़ान उत्तम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी रेंगाकठेरा, किशोर सिन्हा उम्र 22 वर्ष निवासी संतोषी नगर लखोली राजनांदगाँव, तरूण पटेल उम्र 19 निवासी शांतिनगर राजनांदगांव, दुष्यंत साहू उम्र 32 वर्ष निवासी पेण्ड्री राजनांदगांव, चन्द्रकांत साहू उम्र 24 वर्ष निवासी टेड़ेसरा राजनांदगांव, लक्ष्मण साहू उम्र 33 वर्ष निवासी कन्हारपुरी राजनांदगांव,
रोनित मेश्राम उम्र 30 वर्ष निवासी गौरा चौक शांतिनगर राजनांदगांव, रामशरण साहू उम्र 75 वर्ष निवासी डांगरगढ़, मदनलाल साहू उम्र 39 वर्ष निवासी शंकरपुर राजनांदगांव, एवन कुमार उम्र 37 वर्ष निवासी बनहरदी, देवेन्द्र साहू उम्र 33 वर्ष निवासी राहुलनगर लखोली राजनांदगांव, निलेश शेण्डे उम्र 23 वर्ष निवासी शांतिनगर अम्बेडकर चौक, रामेश्वर बंजारे उम्र 57 वर्ष निवासी सोमनी राजनांदगांव, प्रकाश सिन्हा उम्र 31 वर्ष निवासी मुंदगांव डोंगरगढ़, अमित सिन्हा उम्र 22 वर्ष निवासी संतोषीनगर लखोली राजनांदगांव, कन्हैया महिलाप उम्र 30 वर्ष निवासी पेण्ड्री राजनांदगांव, कमलेश साहू उम्र 31 वर्ष निवासी पेण्ड्री राजनांदगांव के पास से नगदी रकम 1,56,630/- रूपये, 52 पत्ती ताश, 08 नग मोबाईल फोन कीमती 80,000 रूपये, 06 नग मोटर सायकल कीमती 30,0000/- रूपये जुमला कीमती 5,36,630 रूपये की सम्पत्ति को जप्त किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत, सउनि मुजिबुर्रहमान कुरैशी, थाना लालबाग स्टाफ, चीता स्क्वाड से सउनि संतोष सिंह व स्टाफ रक्षित केन्द्र स्टाफ, थाना बसंतपुर से उप निरीक्षक भोलासिंह व स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।