157 वीं वाहिनी एवं सीओबी छोटेबेटिया 132 वीं सीमा सुरक्षा बल कांकेर द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन

IMG-20220207-WA0799.jpg

कांकेर 07 फरवरी 2022 :- सोमवार को 11 से 03 बजे तक जिला कांकेर स्थित 157 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सीओबी परतापुर एव सीओबी छोटेबेटिया 132 वीं वाहिनी में सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम डोरडेकदर निवासी वृध्द महिला श्रीमति बुकसी बाई एवं श्री नवीन मोहन शर्मा, कमाण्डेंट 157 वीं वाहिनी एवं ग्राम पीवी-62 की सरपंच श्रीमति रिंतु भगत एवं श्री धनजय मिश्रा कमांडेंट 132 वीं सीमा सुरक्षा बल के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के श्री अलकेश कुमार सिन्हा, द्वितीय कमान अधिकारी, 157 वीं वाहिनी, श्री रोहित कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री गुरदीप लाल द्वितीय कमान अधिकारी श्री निरज कुमार उप कमांडेंट (एडजुडेंट) श्री अभिनव तिवारी, उप कमाडेट ( क्वाटरमास्टर), पदमसाली थाना प्रभारी बडगाव, श्री संदेल सिंह उसेंडी, सरपंच चिखली, श्री जैन कुमार पोडो, उप सरपंच पचांगी एवं जवानों तथा जिला कांकेर के ग्राम पीवी-34, डोरडेकदर चिखली के महिलाओं व पुरुषों सहित लगभग 450 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान रूपये 2,79411.70 का स्टेशनरी सामान वितरित किया एवं सीओबी छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीवी-92, बारी बेटिया, कलारकुटनी, मांझीकुटनी, जानकुटनी, मेहरा, पीवी-94, जुरन मेहरा बेचाघाट से लगभग 720 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रूपये 258,33328 का सामान एवं रूपये 41,666.72 की दवाईयां वितरित किया गया। इस दौरान 233 लोगो ने मेडिकल कैंप का लाभ लिया।

इस अवसर पर श्री नवीन मोहन शर्मा, कमांडेण्ट 157 वीहिनी एवं श्री धनंजय मिश्रा कमांडेंट 132 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के मार्गदर्शन में आस पास के गांवों से उपस्थित लोगों को दैनिक उपयोग कि सामाग्री जैसे किसानों को खेती करने के औजार युवाओं को खेल कूद का सामान बिद्यार्थियों के लिए कॉपी, पेन, पेन्सिल, एवं बृध्द व्यक्तियों के लिए गर्म कपड़े आदि वितरित किया तथा मुफ्त चिकित्सा जांच कर लोगों का इलाज किया गया। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने आग्रह किया।


scroll to top