कबीरधाम। छत्तीसगढ शासन एंव छत्तीसगढ पुलिस द्वारा महिलाओ के सुरक्षा एंव महिलाओ को विषम परिस्थीतियो मे तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने अभिव्यक्ति एप्स तैयार किया गया जिसके माध्यम से महिलाये अपनी शिकायत कही से भी दर्ज करा सकते है साथ ही किसी असामान्य कठिन परिस्थिती का सामना होने पर एप्स के माध्यम से तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है जिसके सबंध मे अधिक से अधिक महिलाओ को एप्स के सबंध मे जागरूक करने श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिह , अति. पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी स.लोहारा के नेतृत्व मे थाना से विषेश टीम तैयार कर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्कुलो कॉलेजो एंव महिलाओ के अधिक आवाजाही वाले स्थानो पर थाना टीम द्वारा अभियुक्ति एप्स की जानकारी एंव उपयोग करने के तरिके बताये जा रहे है।
जिससे महिलाओ की सुरक्षा और मजबुत हो सके एंव महिलाये अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुचा सके इसी क्रम मे आज 07/02/22 को गजानंद माधव मुक्तिबोध कालेज लोहारा एंव शासकिय हाई स्कुल उडिया कला के छात्राओ एंव शिक्षक/शिक्षीकाओ को अभियुक्ति एप्स की उपयोगिता एंव उपयोग करने के तरीके बताया गया एंव मौके पर ही एप्स डाउनलोड कराकर उन्हे अपने परिचितो को भी एप्स के सबंध मे जानकारी देने आग्रह किया गया साथ ही उपस्थित छात्र / छात्राओ को नवा बिहान कार्यक्रम के अंतर्गत किसी भी प्रकार के नशे से दुर रहने एंव उससे होने वाले नुकसान एंव बीमारीयो के संबंध मे अवगत कराकर यातायात नियमो का पालन पुरी सजगता एंव सर्तकता से करने समझाईश दी गई। उक्त कार्यक्रम मे सउनि निर्मल सिंह ध्रुव म.आर. दीपाराय, आर. रवि जायसवाल एंव बडी संख्या मे शिक्षक / शिक्षिकाए एंव छात्र छात्राये उपस्थित रहे।