बीएसपी में सीटीवाईएम 2021-22 के विजेता घोषित

5.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स (सीटीवाईएम) 2021-22 में ए पी पंसारी, एजीएम (टी एंड डी), एम डी नौशाद आलम, एजीएम (सतर्कता) और मनोज कुमार श्रीवास्तव, एजीएम (प्रोजेक्ट्स) की टीम को विजेता घोषित किया गया है। इस वर्ष की प्रतियोगिता का विषय सेल में विश्व स्तरीय परियोजना प्रबंधन प्राप्त करना: मुद्दे और चुनौतियाँ है।
विजेता टीम अब चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स (सीटीवाईएम) 2021-22 में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) में एकीकृत इस्पात संयंत्रों एवं सेल में सेवा इकाइयों का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्पादन इकाइयों के फाइनलिस्ट द्वारा तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे।


भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र (बीएमडीसी) में इकाई स्तरीय प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया गया। बीएसपी टीमों द्वारा यूनिट स्तर की प्रस्तुतियों के लिए निर्णायकगणों में शामिल थे ईडी (पी एंड ए) के के सिंह, सीजीएम (प्रोजेक्ट्स) बी के डे और सीजीएम (डब्ल्यूआरएम एंड एमएम) अजय बेदी। सीजीएम (एचआरडी एंड बीई) संजय धर कार्यक्रम के संयोजक के रूप में शामिल थे। संयंत्र स्तरीय चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स पेपर्स का मूल्यांकन जीएम (आरएसएम) पंकज पुरी, जीएम (ईएमडी) श्रीमती बोन्या मुखर्जी और एजीएम (प्रोजेक्ट्स) अनिरुद्ध भागवत द्वारा किया गया।


scroll to top