आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम को लेकर जिला भाजपा की बैठक सम्पन्न

bjp.jpg


भिलाईनगर। भारतीय जनता पार्टी की प्रतिवर्ष कार्यकर्ताओं से प्राप्त की जाने वाली आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम को लेकर आज भाजपा भिलाई जिला के द्वारा एक आवश्यक बैठक सुपेला स्थित भाजपा कार्यालय में रखी गई।


बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सहयोग निधि कार्यक्रम के भिलाई जिला के प्रभारी राकेश पांडेय भाजपा भिलाई के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू जिला महामंत्री मार्कंडेय तिवारी शंकर लाल देवांगन उपस्थित हुए इस अवसर पर राकेश पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं से पार्टी के संचालन को लेकर प्रतिवर्ष आजीवन सहयोग निधि प्राप्त की जाती है और इस वर्ष भी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिले के कार्यकर्ताओं से सहयोग निधि प्राप्त की जाएगी कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय ने भरोशा जताया की निर्धारित समयअवधि पर हम अपने सहयोग निधि के टारगेट को पूरा कर लेंगे ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी की 10 फरवरी को इसी सहयोग निधि कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी भी पूरे भिलाई जिले के दसों मंडलों के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों की बैठक लेने आ रहे हैं। जिला महामंत्री मार्कंडेय तिवारी ने कहा आजीवन सहयोग निधि सांसद पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधायक जिले के पदाधिकारी जिले में निवासरत प्रदेश के पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी एवं जिले के समस्त कार्यकर्ताओं से प्राप्त की जाएगी ।

आज की इस बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय भाजपा भिलाई जिला के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू जिला महामंत्री मार्कंडेय तिवारी, शंकर लाल देवांगन जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ,पुरुषोत्तम देवांगन, प्रमोद अग्रवाल,भूषण अग्रवाल, रामगोपाल शर्मा ,त्रिलोचन सिंह कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेव ,राकेश पांडे जिला मंत्री अवधेश चौहान, ईश्वर सिंह ठाकुर, मंजूषा साहू ,रामप्यारी वर्मा ,राम उपकार तिवारी कार्यालय मंत्री मनोज तिवारी प्रचार प्रसार मंत्री पुखराज जैन आईटी सेल सहप्रभारी जाकिर हुसैन मंडल अध्यक्ष विजय जयसवाल, रंजीत सिंह, अनिल सोनी, गुरजीत सिंह, दिलीप पटेल, पी एन दुबे, संजय शर्मा, राजीव पांडेय, ए एन पाढ़ी, राम ब्रिज वर्मा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निश्चय बाजपेई पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, विनोद प्रसाद ओपी रजक चंद्रिका यादव राकेश मिश्रा सुमित कनौजिया गोल्डी तुगेन्द्र सिंह अखिलेश वर्मा अजीत सिंह सहित सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top