बीजापुर में आवापल्ली मार्ग पर आईडी ब्लास्ट, डिप्टी कमाण्डेन्ट सहित 4 घायल, सभी सीआरपीएफ 153 बटालियन के

nak1.jpg


बीजापुर। बीजापुर आवापल्ली मार्ग पर आईडी ब्लॉस्ट में एक डिप्टी कमाण्डेन्ट सहित 4 सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हंै जिनका उपचार राजधानी के निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल सभी कर्मी सीआरपीएफ के बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार आज दोपहर 3 बजे के करीब सीआरपीएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट प्रलभन कुमार विश्वास, एएसआई सदाशिव यादव, हवलदार राजीव रंजन एंव कान्स्टेबल ओम प्रकाश सुरक्षा बल के साथ सर्चिंग पर थे इसी दौरान चिन्नाकोडेपाल टी प्वार्इंट और मुरकीनार के बीच मुख्य मार्ग से 100 मीटर अंदर सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर जवानों को निशाना बनाया।

इस वारदात में डिप्टी कमाण्डेन्ट सहित 4 लोग घायल हो गये जिन्हें तत्काल एमआई 17 हैलीकॉप्टर से बेहतर उपचार के लिए राजधानी लाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार घायल सभी सुरक्षाकर्मी का बेहतर ईलाज किया जा रहा है और वे सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। घायल सुरक्षाकर्मी सीआरपीएफ 153 बटालियन के बताये जाते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर पंकज शुक्ला ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि, एक जवान का ईलाज बीजापुर के शासकीय चिकित्सालय में जारी है बाकी डिप्टी कमाण्डेन्ट सहित तीन सुरक्षाकर्मियों का ईलाज राजधानी के निजी चिकित्सालय में चल रहा है।



scroll to top