करोड़ो का शातिर ठग गिरफ्तार, आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार, आरर्बिट एलेक्ट्रोमेक कंपनी का करता था संचालन

tha.jpg


भिलाईनगर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी एस. एम. वेंचर्स अग्रवाल आर. एस. ट्रेडर्स कंपनी के संचालक गोविन्द अग्रवाल एवं जय बाबा स्ट्रील प्रायवेट लिमिटेड हथखोज के संचालक हामिद सिद्धीकी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ये सेल पर्चेस का कार्य करते है जिनसे आरर्विट इलेक्ट्रेमेक इंडिया प्रा.लि. के डायरेक्टर अनिल राय, सीईओ अविनाश पाटिल एवं अन्य के द्वारा स्क्रैब खरीदने के लिये सम्पर्क कर अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवाकर प्रार्थी गोविन्द अग्रवाल से 3737307 रू. एवं प्रार्थी हामिद सिद्धीकी से 2548300 रू. कुल 6285607 रू अग्रिम राशि लेकर स्क्रैब की डिलवरी ना करके प्रार्थियों के साथ धोखाधड़ी कर राशि गबन करने से प्राथियों की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 22/ 2021 धारा 420,409 भादवि एवं अपराध क्रमांक 344 / 2021 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा द्वारा उक्त अपराधों की समीक्षा उपरांत आरर्बिट एलेक्ट्रोमेक कंपनी के संचालक अनिल राय एवं अन्य के अतिशीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया, इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चन्द्राकर द्वारा तथ्यात्मक विवेचना कर एवं तकनिकी जानकारी एकत्र कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये मार्गदर्शन किया गया जिस पर थाना पुरानी भिलाई से विशेष टीम गठीत कर आरोपी पतासाजी के लिये प्रयास किया गया। आरोपी अत्यंत शतीर किस्म का होना पाया गया जो गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने मोबाईल नंबर लगातार बदल रहा था एवं अलग-अलग राज्यों महाराष्ट्र बैंग्लोर, हैदराबाद, दिल्ली, मुम्बई में लुक छीप रहा था।

मोबाईल नंबरो के तकनिकी विश्लेषण से मोबाईल नंबरों की कडिय़ों को जोड़ते हुये लगभग सैकड़ो मोबाईल नंबरो का डिटेल खंगाल कर तकनिकी विश्लेषण पर जानकारी मिली कि आरोपी अनिल राय रायपुर एसरपोर्ट में है जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीकारीगण को अवगत कराते हुये थाना पुरानी भिलाई विशेष टीम द्वारा थाना प्रभारी माना रायपुर से सम्पर्क कर एयरपोर्ट अधिकारी व सुरक्षा बल से चर्चा की गई व चर्चा उपरांत पुलिस थाना माना एवं थाना पुरानी भिलाई के बल पुलिस बल द्वारा विवेकानंद एयरपोर्ट माना से अरोपी को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ करने पर धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं मामले में अन्य मजबूत साक्ष्य एकत्र करने के लिये आरोपी अनिल राय पिता राजदयाल राय उम्र 40 साल मूल निवासी सी/14 चाण्क्यपुरी दरगा रोड थाना जवाहर नगर औरंगाबाद, महाराष्ट्र , वर्तमान पता बंगला नंबर 14 विंटेज विस्टा माझली हड़पसर थाना हड़पसर जिला पुणे महाराष्ट्र का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई प्रभारी विनय सिंह बघेल, प्र. आर. राकेश सिंह, आरक्षक संदीप सिंह, कृष्णा सिंह, विजय सिंह, राजेश चन्द्रौल, सायबर टीम दुर्ग से आर. विक्रांत यदु एवं थाना प्रभारी माना रायपुर निरी. शरद चंद्रा, आर. अमित केरकेट्टा की उल्लेखनीय भूमिका रही है।


scroll to top