भिलाईनगर 09 फरवरी 2022:– बाबा दीप सिंग नगर मे आज तक 18 भू -स्वामियो को स्थायी विधुत कनेक्शन नही, लेकिन आउट अप्रूव्ड नही होने के बावजूद निगम ने कैसे जारी की भवन अनुज्ञा,कलेक्टर जनदर्शन मे निगम व CSPDCL के खिलाफ हुई शिकायत..मेहरबान सिंग ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता मे इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह कि वैशाली डेवलपर्स ने न्यु वैशाली नगर बाबा दीप सिग नगर में में छोटे छोटे प्लाट काटकर बेच दिया कैसे बेच पाया? उससे विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हुई
निगम ने उन प्लाटस पर भू स्वामियों से शुल्क जमा करवाकर भवन अनुज्ञा कैसे जारी कर दी? जबकि टाउन एंड कंटीप्लानिग ने लिखकर दिया कि उस क्षेत्र के लिए कोई ले आउट अप्रूव्ड नही किया फिर भवन अनुज्ञा कैसे जारी हो गई ? भवन अनुज्ञा जारी करने में कितना पैसा किस अधिकारी ने लिया जाचं होयह कि लगभग 18 भू स्वामियों को भवन अनुज्ञा जारी की गई लाखों रूपए डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर लिया गया उस क्षेत्र का डेवलपमेंट कन्हा है ? एक रहवासी ने 25/02/2021 को स्थायी विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था एक वर्ष होने जा रहा है स्थायी विधुत कनेक्शन नहीं मिला।
भू स्वामियों ने बिल्डिंग परिमिशन मिलने से मकान बनाते समय विधुत विभाग से टेपरेरी विधुत कनेक्शन लिया जिसमें युनिट रेट बहुत ज्यादा लगता है सब्सीडी का लाभ नहीं मिलता है उस मकान में रहते हुए उन्हें वर्षों हो चुके है आजतक उनका स्थायी विधुत कनेक्शन नहीं मिल रहा है।स्थायी विधुत कनेक्शन की मांग करने पर विद्युत विभाग ने कहा कि प्लाटस वैशाली डेवलपर्स कालोनाईजर से कय किया गया है उनके द्वारा कालोनी का विधुतीकरण करावाना पडेगा लेकिन सवाल ये है अभी वो कालोनी है कहा? टाउन एंड कंट्री प्लानिग ने लिखकर दिया कि उस जगह के लिए कोई ले आउट अप्रूव्ड नही किया गया है फिर वो कालोनी कैसे हो गई ?
विधुत विभाग ने कहा कि वैशाली डेवलपर्स ने कोई आवेदन प्रस्तुत नही किया है अगर आपने आवेदन किया है तो आपको उस पुरी जगह के विधुतीकरण टासफार्मर का खर्चा वहन करना पडेगा हमने पुछा कि कितना खर्च विधुतीकरण पर आएगा तो उन्होने कहा कि पहले आप शपथ पत्र दो कि खर्च वहन करोंगे।हमने शपथ पत्र दिया आज दिनांक तक उसका खर्च कितना आयेगा नहीं बताया लेकिन सवाल ये है कि हम खर्च करें क्यों? सीधा स्थायी विधुत कनेक्शन क्यों नहीं दिया जा रहा है। विधुत विभाग जगह रहने वालों से विधुतीकरण करने का खर्च वहन करने के लिए उन रहवासियों को क्यों कह रहा है ? ट्रासफार्मर का शुल्क वहन करने को क्यों कह रहा है जब वर्तमान में विधुत कनेक्शन चल रहा है तो उसी कनेक्शन को स्थायी विधुत कनेक्शन किया जा सकता है या वर्तमान में जिस पोल से टेपरेरी विधुत कनेक्शन चल रहा है उसी पोल से नया स्थायी विधुत कनेक्शन दे दिया जाए।सवाल ये है कि वहां के रहवासियों का विधुत कनेक्शन जब टेंपरेरी चल रहा है तो उसको स्थायी कनेक्शन क्यों नही किया जा सकता है या नया स्थायी विधुत क्यों नही देता। स्थायी विधुत कनेक्शन के लिए उपभोक्ता विद्युत विभाग को ट्रासफार्मर का शुल्क तथा अन्य शुल्क क्यों दे? यह कि कितनी अवैध कालोनियों में विद्युत विभाग के द्वारा नाम मात्र शुल्क लेकर स्थायी विधुत कनेक्शन दिया गया है। उपभोक्ता अधिकारियों को रिश्वत दे तो सब सभव है और अगर आम आदमी सीधे रास्ते विद्युत कनेक्शन लेना चाहे तो उसके लिए आपकों ट्रासफार्मर लगवाना पडेगा पोल लगवाना पडेगा पुरी कालोनी का विधुतीकरण का खर्च वहन करना पडेगा अन्य विभिन्न प्रकार की डिमाडंस बताई जाती है। इस अवसर पर आप पार्टी के , वदुद आलम, बलविंदर सिह ,सुमन शील ,प्रीतेश, रामपाल ,चन्दकांत पटेल, अविनाश गायकवाड ,योगेश राव,उपस्थित थे।