राउरकेला 09 फरवरी 2022:- राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज होगे अतानु भौमिक कैबिनेट ने दी मंजूरी भौमिक, जो वर्तमान में सेल के बोकारो स्टील प्लांट के कार्यकारी निदेशक के रूप में तैनात हैं, इससे पहले सेल के विभिन्न यूनिट मे वरिष्ठ पदों पर आरएसपी के साथ काम कर चुके हैं। ईडी बोकारो स्टील प्लांट के रूप में अपनी पोस्टिंग से पहले, भौमिक आरएसपी में महाप्रबंधक, ब्लास्ट फर्नेस थे।
पीईएसबी ने आरएसपी के प्रभारी निदेशक पद के लिए आठ उम्मीदवारों (भौमिक सहित) का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कारकर्ताओं में सेल के 6 ईडी और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड और मेकॉन लिमिटेड के जीएम-रैंक के अधिकारी थे।
भौमिक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (पूर्ववर्ती क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज) राउरकेला के पूर्व छात्र हैं।






