राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

1-scaled.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा विगत दिनों महाप्रबंधक (शिक्षा), श्रीमती शिखा दुबे ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता दो खिलाडिय़ों को अपने कर कमलों से सम्मानित किया।
भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 के कक्षा ग्यारहवी के छात्र मयंक कुमार आत्मज पोषन लाल ने पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय तलवार बाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-4 के कक्षा ग्यारहवी की छात्रा रेवती कुमारी आत्मज बालचंद्रन ने कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।


महाप्रबंधक (शिक्षा), श्रीमती शिखा दुबे ने इनकी स्वर्णिम उपलब्धियों के लिए बधाइयां दी तथा भविष्य में और अधिक सफलता अर्जित कर नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दी। श्रीमती दुबे ने खिलाडिय़ों को भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उपमहाप्रबंधक (अर्जुन पुरस्कार एवार्डी) राजेन्द्र प्रसाद ने अपने उद्बोधन में दोनों विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर खुशी प्रकट करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (शिक्षा), आर जे राजू, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-4 की प्राचार्या श्रीमती माधुरी जलतारे, भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 की प्राचार्या श्रीमती अनिता चाको, वरिष्ठ क्रीड़ा समन्वयक आर सुनिल नायर, सेवानिवृत्त वरिष्ठ क्रीड़ा समन्वयक श्रीमती शैली भोरे एवं क्रीड़ा समन्वयक अविनाश चंद्र शील उपस्थित थे।


scroll to top