बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने सिविल लाईन थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक सनिप रात्रे को हटाकर उनकी जगह जयप्रकाश गुप्ता को सिविल लाईन का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। गत दिवस सिविल लाईन थाने में एक युवक द्वारा आत्महत्या की नियत से स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी जिसकी ईलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो जाने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आनन फानन में टीआई सनिप रात्रे को हटाकर उनके स्थान पर तारबहार थाने में पदस्थ जयप्रकाश गुप्ता को सिविल लाईन थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं अभी तक सिविल लाईन का कार्यभार देख रहे निरीक्षक सनिप रात्रे को तारबहार का थाना प्रभारी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि, 1 फरवरी कर रात्रि युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज न होने को लेकर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की थी। जलते हुए हालत में युवक थाना के अंदर घुस गया जहाँ सिपाहियों ने तत्काल उसे अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुँचाया था। बताया जाता है कि, युवक ने उस दिन सुबह से आत्महत्या का यह तीसरा प्रयास किया था। जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला युवक अपनी पे्रमिका से संबंध विच्छेद होने पर उसके खिलाफ सिविल लाईन थाने में शिकायत करना चाह रहा था किन्तु काफी प्रयास के बावजूद भी जब उसकी शिकायत नहीं सुनी गई तो अंत में उसने आत्महत्या का रूप अख्तियार किया। लगभग 8 दिन से अधिक समय तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आज दम तोड़ दिया।