मोबाईल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपियों से विभिन्न कंपनियों के 11 नग एनड्राईड मोबाईल हैंडसेट एवं 1 नग मोटर सायकल कीमती 1.30 लाख रूपये किया जप्त

IMG02.jpg


कबीरधाम। डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला के सार्वजनिक भीड़-भाड़ इलाके में जेब में रखे मोबाईल को पाकिटमारी के माध्यम से चोरी करने के आरोपियों की धरपकड़ किये जाने निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी कवर्धा द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है, कि इसी दौरान थाना कवर्धा में सूचना प्राप्त हुआ कि कवर्धा बस स्टैण्ड में 3 संदिग्ध व्यक्ति जो अलग- अलग कंपनियों के मोबाईल को बिक्री करने के उद्देश्य से घूम रहे कि उक्त सूचना के आधार पर थाना कवर्धा से टीम गठित कर घेराबंदी कर उक्त तीनों व्यक्तियों को पकड़कर पुछताछ किया गया

जिन्होने अपना नाम राहूल मंडावी पिता अर्जुन उर्फ झुलु मंडावी उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 02 साहूपारा स.लोहारा जिला कबीरधाम, दीपक नेताम पिता नारद नेताम उम्र 20 साल निवासी छुईखदान जिला राजनांदगाँव, भईया नेताम पिता मदन नेताम उम्र 20 साल निवासी सिरनाभाठा थाना धमधा जिला दुर्ग के निवासी बताये तथा उनकी तलाशी लेने पर विभिन्न कंपनियों के 11 नग एनड्राईड मोबाईल सेट बरामद किया गया। जिनके संबंध में उक्त व्यक्तियों से पुछताछ करने पर अलग-अलग क्षेत्र के हाट-बाजार में घूम-घूमकर भीड़ का फायदा उठाकर लोगो के मोबाईल को चोरी करना बताये जाने पर 11 नग विभिन्न कंपनियों के एनड्राईड मोबाईल हैंडसेट एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 01 लाख 30 हजार रूपये को जप्त कर आरोपियों को विधिसंगत् धारा 41(1+4) धारा 379 भादवि के तहत् गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, चुम्मन साहू, आरक्षक आकाश राजपूत, मनीष कुमार, संदीप शुक्ला, अनिल सेन एवं सैनिक अनिल पाण्डेय के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।


scroll to top