कोसानगर वार्ड 5 में काँग्रेस सदस्यता अभियान में वरिष्ठ काँग्रेसजनों ने बनाई रणनीति

2-scaled.jpg


भिलाईनगर। प्रदेश काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम भिलाई शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के निर्देश पर ब्लाक काँग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर के वार्ड 5 कोसानगर में काँग्रेस की सदस्यता अभियान की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर ने कहा कि, क्षेत्र में काँग्रेस की सदस्य्ता अभियान में जिला के काँग्रेस जनो वार्ड अध्यक्ष के सहायता से ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड में कांग्रेस की सदस्यता अभियान की बैठक लेकर सदस्यों को सदस्यता बुक का वितरण कर दिया गया है। सदस्य्ता पर्ची शीघ्र जमा करने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा।

पूर्व विधायक भजन सिंग निरंकारी ने कहा कि कोसानगर वार्ड में कांग्रेस के पार्षद की जीत 15 वर्षो के बाद हुई है, इस जीत में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की महेनत है कांग्रेस की सदस्य बनाते समय सक्रिय सदस्य को बनाये उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुचने कार्यकर्ताओं से अपीन की बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटीसुपेला के अध्यक्ष नंदकुमार कशयप ने वार्ड में कांग्रेस पार्षद की जीत मिलने पर वार्ड अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेस जनो का आभार व्यक्त किया । शहर सरकार के मंत्री संदीप निरंकारी ने कहा कि 15 साल से जो विकास कार्य वार्ड में रुक हुआ था अब विकाश करने कार्ययोजना बना कर निगम में दिया जा रहा है ,वार्ड के नागरिक अपने समस्या निराकरण करने आफिस में सम्पर्क कर सकते है । वार्ड के सभी 9 बूथों पर कांग्रेस की सदस्य्ता बनाई जाएगी।


कांग्रेस सदस्य्ता अभियान की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरी राव, डेरेश्वर बंजारे,भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, निगम के एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता वाय के सिंह, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं प्रवक्ता ईस्माइल खान, ललित पाल, नितिन कशयप,शमशेर बहादुर, वार्ड अध्यक्ष हरिराव,मोहन कुट्टी, किशन यादव, राजेश मेश्राम, संजीव अलयड, ईश्वर ऊनी, सोनू बोरकर, दिनेश यादव, शंकर यादव, शिवनारायण, राजेशकुमार रामटेके, दीपक कुमार खोब्रागडे, मनोज यादव, आजाद आंसारी, रविन्द्र यादव, पप्पू साह, भोला यादव, मो मुस्तकीम, प्रतीक राय आर कोरमा राव, सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता सदस्य्ता अभियान की बैठक में शामिल हुए ।


scroll to top