रंगोली बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश, प्रतियोगिता में शामिल होने शहर के अंतिम छोर से पहुंची महिलाएं

10.021.jpg


भिलाईनगर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत रिसाली कल्याणी मंदिर के सामने मंच पर रंगोली प्रतियोगिता कराया गया। प्रतिभागी महिलाएं शहर के अंतिम छोर पुरैना से भी पहुंची थी। उन्होंने रंगोली से आकर्षक कलाकृति बनाकर रिसाली क्षेत्र को सुंदर बनाने संदेश दिया।


स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। गुरूवार को पुरैना, डुंडेरा जैसे दुरस्थ क्षेत्र से महिलाएं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी। स्वच्छता को लेकर महिलाएं ने जमीन पर रंगोली से लाल किला बनाकर उस पर गांधी जी का चश्मा रखा। वहीं कुछ महिलाओं ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन तो कोई गांधी जी का चित्र बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम तीन को क्रमश: 1500, 1000 व 500 रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।


प्रतियोगिता में इन्होंने लिया हिस्सा
राधे-राधे स्वसहायता समूह मरोदा, एश्वर्य स्वसहायता समूह मरोदा, सत्य ठाकुर डुंडेरा, बाला जी स्वसहायता समूह मरोदा, इन्द्रकला गायकवाड़ रिसाली, जीत ताड़ी पुरैना, रिया सिंग डुंडेरा, दामिनी गेड़े रिसाली व रिद्धि गायकवाड़ रिसाली।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिक निगम रिसाली में कराए जाने वाले स्पर्धा के लिए स्पर्धा प्रविष्ठियां आमंत्रण की अंतिम तिथि 10 फरवरी से बढ़ाकर 17 फरवरी रखा गया है। अब स्वच्छता लघु पिक्चर, दीवार पर स्वच्छता संदेश लेखन, कबाड़ से कला, स्वच्छ बाजार और कैलेण्डर हेतु स्वच्छता ड्राइंग के प्रतिभागी 17 फरवरी तक प्रविष्ठियां जमा कर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है।


scroll to top