कोक ओवन विभाग में ब्लैक डायमंड फाउंटेन का शुभारंभ, सीजीएम जी ए राव ने किया उद्घाटन

Black.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र का एक महत्वपूर्ण विभाग है कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग। जहां इस्पात निर्माण में प्रयुक्त कोक का उत्पादन किया जाता है। कोक ओवन की बैटरियों में कोल को कोक में बदलकर ब्लास्ट फर्नेस में उपयोग लाये जाने के लिए तैयार किया जाता है। कोक ओवन बिरादरी ने उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में ब्लैक डायमंड फाउंटेन का निर्माण किया गया।
आंतरिक संसाधनों से किया निर्माण
कोक ओवन के कार्य वातावरण को पर्यावरण हितैषी बनाने हेतु अनेक तकनीकी उपायों के साथ-साथ मानवीय प्रयासों को भी अमली जामा पहनाया गया है। इस कड़ी में विभाग ने पर्यावरण उद्यान एग्ज़ोटिका गार्डन का विकास किया गया है। इस उद्यान में विभाग द्वारा अपने आंतरिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए एक बेहतरीन 4.5 मीटर ऊँची ब्लैक डायमंड फाउंटेन का निर्माण किया गया है। इस झरने में विभाग के रेफ्रिजरेशन सिस्टम से निकलने वाले अपशिष्ट जल का उपयोग किया गया है।


टाईगर गजीबो व 3-डी लोगो बना आकर्षण का केन्द्र
इसके साथ ही इस फाउंटेन में सेल का 3-डी लोगो विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस फाउंटेन के पास रिलेक्स करने हेतु झूले का भी निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें बैठने हेतु हट का निर्माण भी किया गया है, जिसे च्टाईगर गजीबोज् नाम दिया गया है। झरने से प्राप्त ठंडा वातावरण, आरामदायक हट में बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ झूले में रिलेक्स करने की पूरी व्यवस्था की गई है।
पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका
कोक ओवन बिरादरी का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ एक बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस फाउंटेन की सुंदरता को इसमें लगे प्रकाश व्यवस्था ने और खूबसूरत बना दिया है। यह कोक ओवन के कार्मिकों को एक स्वच्छ सुंदर और सुकुन भरा कार्य-वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ बेहतर हाउसकीपिंग प्रदान करने में सफल हुआ है।


निर्माण में इनका है योगदान
इसका निर्माण कोक ओवन के मुख्य महाप्रबंधक जी ए राव के मार्गदर्शन में सहायक महाप्रबंधक (मेकेनिकल) सौम्य रंजन महापात्र के कुशल नेतृत्व में प्रबंधक संदीप गुरूवा, गुरूशरण सिंह, उप प्रबंधक रौनक सिंह, अशोक चेतन फुटाने, चार्जमेन नारायण यादव, वरिष्ठ तकनीशियन अशोक डाकुआ, सुभाष साहू, तकनीशियन आलोक पाठक, टीमा साहू, बी डी मानिकपुरी तथा प्रभुलाल की समर्पित टीम ने किया है। इसके निर्माण में आंतरिक संसाधनों का भरपूर उपयोग किया गया।


सीजीएम ने किया उद्घाटन
आज दिनांक 10 फरवरी, 2022 को कोक ओवन के मुख्य महाप्रबंधक श्री जी ए राव ने ब्लैक डायमंड फाउंटेन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) राजीव श्रीवास्तव एवं ओए के महासचिव परविंदर सिंह सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे। राव ने इसे एक पर्यावरण के प्रति एक उत्कृष्ट प्रयास बताते हुए इसके निर्माण में लगी टीम को बधाई दी।


scroll to top