भिलाईनगर। दुर्ग के शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से गोल्ड मेडल कानून की परीक्षा के टॉप ग्रेजुएट को दिया जाएगा। देश के प्रथम कानून मंत्री डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के नाम का स्वर्ण पदक , कानून की परीक्षा एलएलबी में सर्वोत्तम अंक पाने वाले प्रतिभाशाली छात्र को डॉ बी आर अंबेडकर स्वर्ण पदक हर साल प्रदान किया जाएगा तथा साथ ही एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
इस संबंध में आवश्यक राशि डॉ. उदय धाबर्डे की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रदान कर आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है। गुरुवार को डॉ. उदय धाबर्डे के साथ समता सुरक्षा सेना प्रदेश प्रमुख अरविंद चौधरी तथा जिला प्रमुख अनिल जोग विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां कुलसचिव डॉ सीएल देवांगन ने आवश्यक कागजात प्रदान कर आभार व्यक्त किया। डॉ. धाबर्डे ने बताया कि डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के देश व समाज कल्याण के कार्यों के प्रति श्रद्धा जताते हुए यह उनकी ओर से एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग शासकीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रतिवर्ष बाबासाहेब आंबेडकर के नाम के गोल्ड मेडल का संबोधन होते ही कानून का टापर विद्यार्थी भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा और हमारा अंबेडकरी समाज भी गौरवान्वित होगा।