गुम हुए 61 मोबाईल हुए बरामद…पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने दिये आवेदको के गुम मोबाईल वापस…गुम मोबाईल पतासाजी के दौरान चोरी गये 15 नग मोबाईल भी बरामद संलिप्त आरोपियों को भेजा गया रिमांड में

IMG-20220210-WA0819_0.jpg

कबीरधाम 10 फरवरी 2022: गुम हुए 61 मोबाईल हुए बरामद…पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने दिये आवेदको के गुम मोबाईल वापस…गुम मोबाईल पतासाजी के दौरान चोरी गये 15 नग मोबाईल भी बरामद संलिप्त आरोपियों को भेजा गया रिमांड में ।

ओ.पी. पाल पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा जिले के थानों में गुम मोबाईल की सूचना पर पतासाजी कर मोबाईल धारकों को दिलाये जाने के संबंध में विशेष अभियान चलाये जाने रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के परिपालन में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला कबीरधाम के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन कर गुम मोबाईल की पतासाजी किये जाने निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य थाना/चौकी में लंबित गुम मोबाईल की शिकायतों को एकत्र कर सायबर सेल के माध्यम से उक्त गुम मोबाईल की पतासाजी किया गया। वर्तमान में 61 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल कीमती करीबन् 07 लाख रूपये बरामद किया जाकर संबंधित आवेदको को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उनकी गुम हुए संपत्ति को सुपुर्दनामा में दिया गया।

गुम मोबाईल की पतासाजी के दौरान डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा हाट-बाजार से पाकिटमारी के माध्यम से मोबाईल चोरी की घटनाओं में भी अंकुश लगाये जाने एवं संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने निर्देशित किया गया। इसके तारतम्य में थाना कोतवाली एवं सायबर सेल की टीम द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए आम स्थानांे पर चोरी की मोबाईल बेचते 05 आरोपियों को धारा 41 (1$4) जा.फौ. एवं धारा 379 भादवि के तहत् गिरफ्तार कर एवं उनके कब्जे से 15 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल कीमती करीबन् 02 लाख रूपये को भी जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा आम नागरिकों से अपील की है, कि किसी स्थान पर पाये गये मोबाईल फोन का उपयोग ना कर उसे निकटतम थाना/चौकी में विधिसंगत् जमा करें तथा किसी भी अनजान व्यक्ति या किसी भी दुकान से बिना किसी रसीद के मोबाईल ना खरीदें क्योंकि कई मोबाईल फोन का उपयोग किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल हो सकता है। इससे वर्तमान में मोबाईल का उपयोग कर रहे व्यक्ति अनावश्यक परेशान हो सकते हैं या आपराधिक गतिविधि में संलिप्त हो सकते हैं। संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं दिशा-निर्देश में निरीक्षक कपिल देव चंद्रा, उप निरीक्षक भुनेश्वरी साहू, सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, चुम्मन साहू, आरक्षक आकाश राजपूत, मनीष कुमार, अनिल सेन, संदीप शुक्ला सैनिक अनिल पाण्डेय सराहनीय कार्य किया गया है।


scroll to top