सीओबी संगम, 157वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल कांकेर द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन

kanker.jpg


कांकेर। कांकेर स्थित 157 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सीओबी संगम में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम अंजारी निवासी वृध्द महिला श्रीमति पादरी नुरूटी एवं नवीन मोहन शर्मा, कमाण्डेंट 157 वीं वाहिनी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अलकेश कुमार सिन्हा, द्वितीय कमान अधिकारी आनंद कुमार सिंह, सहायक समादेष्टा, कुंदन कुमार झा, सहायक समादेष्टा एवं जवानों के साथ मैनू राम किरंगे, सरपंच ग्राम पंचायत घोडागांव, धन सिंह आंचला, सरपंच ग्राम पंचायत माच्छपली, शासकीय उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक तथा जिला कांकेर के ग्राम घोड़ागांव, अंजारी, मारकछुआ के महिलाओं व पुरूषों सहित लगभग 750 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं 157 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिको के लिए भोजन का भी प्रबंध किया।


इस अवसर पर नवीन मोहन शर्मा, कमांडेण्ट 157 वीहिनी सीमा सुरक्षा बल के मार्गदर्शन में आस पास के गांवों से उपस्थित लोगों को दैनिक उपयोग कि सामाग्री जैसे दर्री, कंबल, मच्छरदानी, साड़ी, लुंगी, घोती, गमछा छतरी, टॉर्च, सोलर लाइट, वाटर फिल्टर, चप्पल, स्कूल बैग, स्टेशनरी का सामान, ट्रैक सूट स्किपिंग रोप, बैडमिंटन, वॉलीबॉल इत्यादि सामान के साथ फलदार पौधे भी वितरित किये। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सभी उपस्थित कार्मिकों, ग्रामीणों एवं प्रिन्ट / इलेक्ट्रानिक मीडिया को कार्यक्रम में भाग लेने के लिये धन्यवाद दिया।


scroll to top