रात्रि में लिलेंड वाहन क्र. सीजी 07 सीई 7817 में पुल निर्माण में रखे लोहे के सरिया को चोरी करने वाले पाँच आरोपी गिरफ्तार , शातिर चोरों के कब्जे से वाहन सहित 17 टन कीमती 1070000 रूपये का लोहा बरामद, 5 घंटे में ही चोरी के माल सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

6.jpg


भिलाईनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव दुर्ग तथा नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव दुर्ग के निर्देशन में बढ़ते चोरी के अपराधों में नियंत्रण एवं अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में लगातार त्वरित कार्यवाही कर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी धरम सिंह मण्डावी नेतृत्व में 10 फरवरी 2022 को प्रार्थी बल्लू राम देवागंन पिता गोकुल राम देवागन,्र 45 साल साकिन ग्राम सिताकसा पोस्ट व थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगाँव ने रिपार्ट दर्ज कराया था कि, हनोदा रोड में पुल निर्माण का कार्य सूशील चांडक के अमर बिल्डर कंपनी के द्वारा पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है के पुल निर्माण कार्य में रखें लोहे के सरीया 8 एमएम के 17 बंडल को कोई अज्ञात चोर चोरी का ले गया हैं

रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर चोरी गये मशरूका की पता तलाश करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनीष साहू पिता मनहरण लाल, 38 साल साकिन ग्राम हनोदा भाटापारा दुर्ग चौकी पद्मनाभपुर थाना दुर्ग को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई जो अपने अन्य साथी अमर बिल्डर कंपनी के इंजीनियर रशमी रंजन साहू के मिलीभगत से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना कबूल किये एवं मेमोरेण्डम के आधार पर वाहन क्रमांक सीजी 07 सीई 7817 के चालक मनीष साहू पिता मनहरण लाल उम्र 38 साल साकिन ग्राम हनोदा भाटापारा दुर्ग चौकी पद्मनाभपुर थाना दुर्ग ने कंपनी के साथ आरोपी नेमीचंद ठाकुर पिता श्रीराम ठाकुर उम्र 21 साल साकिन ग्राम नवागांव थाना जामगांव आर. जिला दुर्ग, रशमी रंजन साहू पिता रशानंदन साहम उम्र 25 साल साकिन बटूराबोरो थाना गडीशागडा जिला पुरी उडिसा हाल-ग्राम कोकडी थाना उतई जिला दुर्ग,

आनंद मंडल पिता दशरथ मंडल, 30 साल साकिन ग्राम सुंदर पुर थाना छतरपुर उडिसा हाल ग्राम हनोदा ग्राम पंचायत के पास सुब्रतों विश्वास पिता ननी गोपाल उम्र 23 साल साकिन ग्राम पल्याएकनन कैम्प जिला गर्दीमान पं. बंगाल थाना मेमारी हाल ग्राम हनोदा पंचायत के कब्जे से ट्रक सहित जुमला कीमती 1070000 रूपये की बरामदगी की गई । सभी आरोपियों को ज्यडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। दो अन्य आरोपी होरीलाल व बिरेन्द्र कोसरे फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही हैं।


उपरोक्त कार्यवाही में चौकी पद्मनाभपुर के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धरम मंण्डावी एवं प्र. आर. क्रं. 1324 शिव प्रसाद दुबे, आर.क्र.1570 बालमुकुन्द साहू, आर.क्रं. 1552 किशोर सोनी, आर.क्रं. 1481 पुंनेश साहू, आर.कं. 788 योगेन्द्र चन्द्राकर, आर.कं. 800 कयामुद्दीन खान की भूमिका सराहनीय रही है।


scroll to top