भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरोदा चरोदा कार्यालय के प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि बीएलसी (मोर जमीन मोर मकान) – योजना में कुल 6119 मकान इस क्षेत्र के लिए शासन द्वारा स्वीकृत किये गये है। स्वीकृत संख्या के विरुध्द अभी तक कुल 1877 मकानों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है जबकि लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने 2052 मकानों का कार्य पूर्णता की ओर है। ऐसे में भिलाई-चरोदा क्षेत्र के 3929 हितग्राहियों को शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में लाभ प्रदान कर दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में माह जनवरी 2022 में शासन द्वारा पुन: 1140 मकानों के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिस पर कार्य प्रारंभ करने हितग्राहियों को सूचित किया गया है।
भिलाई- चरोदा निगम कार्यालय में जनवरी 2022 की स्थिति में कुल लंबित आवेदनों की संख्या 1050 है जिसमें आज दिनांक तक परीक्षण / सर्वेक्षण करने के पश्चात् अपात्र पाये गये आवेदनों की संख्या 108 है, 942 प्रकरणों पर शासन द्वारा तय किये मापदण्डों के अनुरूप पात्रता हेतु परीक्षण किया जा रहा है। मात्र 942 प्रकरणों में परीक्षण उपरांत मकान निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाना शेष है। इसी क्रम में उल्लेखनीय है कि निगम क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों जैसे- सोमनी, सिरसा, मोरिद गनियारी में अपने पुराने मकान को तोड़ चुके हितग्राहियों से मकान का कार्य प्रारंभ करने आग्रह किया है। जिससे इस महत्वपूर्ण योजना के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। बीएलसी हितग्राहियों के लिए नवंबर 2021 मे राशि रु. 575.00 लाख तथा फरवरी में राशि रु.467.84 जारी की गई है। अद्यतन कुल राशि रु. 6071.76 लाख नगर पालक निगम भिलाई-चरोदा को राशि जारी की जा चुकी है। परियोजना कार्य हेतु राशि का अभाव नही है तथा निर्माण कार्य की प्रगति के अनुसार शासन द्वारा निकायों को राशि दी जाती है।