पुलिस अधीक्षक ने जिला में संचालित पेट्रोल पंप संचालको की ली बैठक, दिये गये आवश्यक निर्देश

IMG-20220211-WA0804.jpg


कबीरधाम। डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला अंतर्गत संचालित समस्त पुलिस पेट्रोल पंप के संचालको की बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने समस्त पेट्रोल पंप संचालको से अपने फर्म में सुरक्षात्मक दुष्टिकोण हेतु सीसीटीव्ही कैमरा लगाये जाने एवं फायर एक्सटिंगईशर, रेत अनिवार्य रूप से रखे जाने निर्देशित किया गया तथा पेट्रोल पंप के बाहरी रोड परिदृश्य क्षेत्र में अनिवार्य रूप से आने जाने वाले मार्गो में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हिदायत दिया गया एवं वर्तमान समय में साइबर ठग व्यक्ति द्वारा फर्म के नाम से फोन कॉल कर अपना वाहन भेजकर डीजल/पेट्रोल लेने की बात कहकर ऑनलाईन पेमेंट करने की बात कहकर फोनपे, पेटीएम या गुगलपे के माध्यम से ठगी करने का प्रयास किया जाता है।

ऐसे ऑनलाईन ठगी से सावधान रहने की हिदायत दिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा पेट्रोल पंप संचालको से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी लिये और पुलिस पेट्रोलिंग एवं डॉयल-112 के माध्यम से त्वरित सहायता देने का आश्वासन दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका सिंह परिहार एवं जिले के समस्त पेट्रोल पम्प संचालक उपस्थित रहे।


scroll to top