नारी शक्ति की सुरक्षा व भयमुक्त शिक्षित समाज बनाने हेतु प्रतिबद्ध कबीरधाम पुलिस, विगत ढाई माह में गुमशुदा 18 बालक/बालिकाओं को किया दस्तयाब

IMG-20220211-WA0809.jpg


घुमंतु बच्चों को ढुंढ कर शिक्षा से जोडऩे का प्रयास
बालक और महिला के प्रति सजग एवं जागरूक पण्डरिया पुलिस
कबीरधाम। स्थानीय कस्बा पण्डरिया में छोटे-छोटे बच्चों को गलत संगती में पडऩे के लिए सुबह सुबह चौक चौराहों के किनारे बोरी रख कर कबाड़ बिनते अक्सर हर किसी के द्वारा देखा जा रहा है लेकिन इन बच्चों के मनोभाव पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है थाना प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव द्वारा एैसे घुमंतु बच्चों को पहचान कर शिक्षा से जोडऩे का प्रयास करते प्रतिदिन एैसे बच्चों को चिन्हिंत कर बचपन बचाव बच्चे बढ़ाओ की तर्ज पर पण्डरिया पुलिस द्वारा बच्चो को शिक्षा के प्रति जाकरूक करने ऐसे बच्चो की पहचान कर उनके परिजनो को थाना तलब कर आवश्यक समझाईश देते घुमंतु बच्चों को स्कूली गणवेश व कापी-पुस्तक भेंट कर स्कूल जाने अच्छी शिक्षा प्राप्त करने प्रोत्साहित किया जा रहा इसी क्रम में विगत ढाई माह में गुमे 18 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने में पण्डरिया पुलिस को मिली सफलता। इस अभिनव पहल का पण्डरिया नगर व ग्राम वासियो द्वारा स्वागत किया गया है।


scroll to top