चोरी का प्रशिक्षण, फिल्मी स्टाईल में रेकी कर नकबजनी करने वाले गिरोह का खुलासा, महिला सरगना निकली, तीन अपचारी बालक सहित 7 गिरफ्तार, छावनी पुलिस की कार्यवाही

IMG-20220212-WA0119.jpg


भिलाईनगर। छावनी पुलिस ने नकबजनी और चोरी के वारदातों में शामिल एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जिसकी सरगना महिला है जो बच्चों को चोरी का प्रशिक्षण देकर फिल्मी स्टाईल में बंद मकानों की रेकी करवाकर घटना को अंजाम दे रहे थे। इस गिरोह से अब तक 6 चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। इस मामले में एक महिला सहित, तीन अपचारी बालक सहित 7 आरोपी पुलिस शिकंजे में हैं जबकि, गिरोह में शामिल एक महिला फिलहाल फरार बतायी जाती है। इन आरोपियों से पुलिस ने लगभग सवा दो लाख रूपये का माल बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि, मुख्य आरोपिया एन इमला एवं ए मीना द्वारा संगठित रूप से अपचारी बच्चों को प्रशिक्षण देकर बच्चों द्वारा छावनी इलाक़े के सुने घरों की रेंकी कराई जाती थी, उसके बाद नक़ब्जनी के आला जऱब से लैस होकर उचित समय देख घटना को अंजाम दिया जाता था ,चोरी करते समय सभी फि़ल्मी स्टाइल में अलग लग रोल अदा करते थे कोई सदस्य बाक़ायदा कोई सामान बेचने का ,कोई घूमने का बहाना बना कर आस पास आने जाने वालों पर नजऱ रखते थे और अपचारी बालक छोटी से छोटी जगह से घर में प्रवेश कर मिलने वाले समस्त क़ीमती समानो पर हाथ साफ़ करते थे जिसे वो तत्काल महिलाओं को सौंप कर वही आस पास उपस्थित रहते थे जब सब कुछ सही लगता तब इलाक़ा छोड देते थे चोरी गए सामान को छुपाकर रखते थे एवं मिलने वाले नगद से अपने शौक़ पूरा करते थे चूँकि इनका तरीक़ा ए वारदात ऐसा था कि कोई क्लू नहीं मिल रहा था घटनाओं की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए छेत्र में संदिग्ध रूप से घूमने वालों पर नजर रखने एवं कार्रवाई करने बाबत पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा कौशलेंद्र देव पटेल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा थाना छावनी टीम को सफलता हेतु विशेस टिप्स दिए जिनपर काम करते हुए चोरी के समस्त आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में आ गए महिला सरगनाओ द्वारा चोरी के समान विशाखापट्टनम ले जाकर बेचने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुई जो सामान आरोपियों ने छुपा कर रखा था जिसे ज़ब्त किया गया है घटना में शामिल सरगऩा हृ एमिला,कमल कुमार,उदय किरण,कुलदीप सिंह एवं तीन अपचारी बालकों से माल ज़ब्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है


ज़ब्त मशरूका- 9सोने चांदी के जेवरात ,बर्तन ,एलईडी टीवी ,घड़ी कुल जुमला रकम 2,21,500 का सामान।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विशाल सोन, उप निरीक्षक नरेश शार्वा, रामेंद्र यादव सहायक उपनिरीक्षक डेरन सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रामनारायण यदु, आनंद तिवारी, जसपाल सिंह, हरक सिंह, नितिन सिंह, ग़ुनीत कुमार, अनिल तिवारी, छत्रपाल बिसेन, नीलकंठ यादव, योगेंद्र ठाकुर एवं महिला आरक्षण एलिसा की सराहनीय भूमिका रही।


scroll to top