रिटायर्ड बीएसपी कर्मी की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, लकड़ी बिनने के मामूली विवाद पर दिया वारदात को अंजाम, 16 दिन के बाद हुआ मामले का खुलासा

ll1.jpg


भिलाईनगर। रिटायर्ड बीएसपी कर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम संतोष निर्मलकर (45 वर्ष) है। आरोपी का मृतक के साथ जवाहर उद्यान में लकड़ी बीनने के नाम पर विवाद हुआ था। घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने और मृतक के जिंदा रहने की शंका को दूर करने के लिए किसी से पूछताछ करना आरोपी को भारी पड़ गया। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने हत्या का अपराध कबूल कर लिया। पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा ने इसका खुलासा किया।


बीते 25 जनवरी दोपहर को जवाहर उद्यान के आउटर साइड में एक शव मिला था। तब उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शिनाख्त अगले दिन हुई। पता चला कि वो रिटायर्ड बीएसपी कर्मी था। लकड़ी बीनने को लेकर रिटायर्ड बीएसपी कर्मी की हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 25 जनवरी को हल्के विवाद के सिर पर डंडे मारकर हत्या करने की बात स्वीकार किया है।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि टंकी मरोदा स्कूल पारा पीपल पेड़ के पास नेवई निवासी शंकर सिंह (83 वर्ष) सूखी लकड़ी इकट्ठा करने जवाहर उद्यान की नर्सरी में गया हुआ था। जहां आरोपी संतोष निर्मलकर ने लकड़ी उठाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। उसके बाद पहले शंकर ने आरोपी के घुटने में पहले से चोट लगा था। उसी पर पत्थर फेंक दिया। इससे संतोष निर्मलकर तिलमिला उठा। शंकर को भी लगा कि अब संतोष पलटवार करेगा। यह सोचकर वह साईकिल लेकर भागने लगा। इसी दौरान संतोष ने दौड़कर शंकर के सिर पर डंडे से प्राणघातक हमला कर भाग निकला। शंकर वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और समय पर किसी की नजर नहीं पडऩे पर उसकी मौत हो गई।


गौरतलब हो कि जवाहर उद्यान में 25 जनवरी की दोपहर 83 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने की सूचना पर नेवई टीआई भारती मरकाम अपनी टीम के साथ पहुंची थी। देर शाम पतासाजी करने पर पुलिस को बीएसपी से सेवानिवृत्त कर्मी शंकर सिंह मरोदा नेवई निवासी के रूप में शिनाख्त हुई थी। ठीक 16 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में संतोष निर्मलकर पिता सोनऊ निर्मलकर ग्राम कोनारी थाना पुलगाँव हाल मुकाम मरोदा को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रूव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर राकेश कुमार जोशी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम नसर सिद्धीकी, नेवई थाना प्रभारी भारती मरकाम उपस्थित थे।


scroll to top