श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना के प्रति लोगों का बड़ा विश्वास, मेडिकल स्टोर में प्रतिदिन की ग्राहकी में हुई वृद्धि

dhan.jpg


भिलाईनगर। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ता जा रहा है। मेडिकल स्टोर में दवाई खरीदने पहुंचे ग्राहकों ने चर्चा में बताया कि मेडिकल में सस्ती और उच्च क्वालिटी की दवाइयां मिलने से हमारा विश्वास बढ़ा है और दवाई की जरूरत होने पर हम धन्वंतरी मेडिकल स्टोर की ओर रुख कर रहे हैं। कुछ ग्राहकों ने निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के मेडिकल स्टोर निरीक्षण के दौरान चर्चा में बताया कि अच्छा हुआ जो धन्वंतरी मेडिकल स्टोर हर जोन क्षेत्र के दायरे में खुल रहा है। पहले हमें थोड़ी दूर दवाइयों के लिए तय करनी पड़ती थी परंतु अब हमारे नजदीकी स्थलों में भी धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खुलने से सस्ती दवाई खरीदने की राह और आसान हो गई है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अब उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध हो रही है और यह सब संभव हुआ है श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के क्रियान्वयन से।


चार स्थानों पर मेडिकल स्टोर– भिलाई में प्रारंभिक तौर पर तीन मेडिकल स्टोर खुली थी इसके बाद महापौर नीरज पाल के प्रयासों से एक और मेडिकल स्टोर कैंप एरिया में खोला गया तथा आगे भी एक अन्य मेडिकल स्टोर को खोलने की तैयारी है, इसका काम अंतिम चरण पर है। वर्तमान में चार मेडिकल स्टोर में पावर हाउस के समीप मदर्स मार्केट, शास्त्री मार्केट, कैंप क्षेत्र में आंगनबाड़ी के पास एवं भगवा चौक कुरूद की दुकानें सम्मिलित है। भिलाई में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 55त्न छूट के साथ दवाई मिल रही है और 251 प्रकार की दवाइयां विभिन्न वैरायटिओं में उपलब्ध है साथ ही 27 प्रकार के सर्जिकल आइटम मेडिकल स्टोर में उपलब्ध है।


ब्रांडेड दवाइयों से कई गुना सस्ती दर पर मिल रही है जेनेरिक दवाई– योजना का प्रमुख उद्देश्य जेनेरिक दवाइयों की बढ़ती हुई मांग, गुणवत्ता का किसी भी रूप में ब्रांडेड दवाइयों से कम न होना, ब्रांडेड दवाइयों से कई गुना कम कीमत पर मिलना है, जेनरिक दवाइयों की निश्चित उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा लोगों को आसानी से यह दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना एक बेहतर माध्यम साबित हो रहा है। इस योजना से जेनेरिक दवाई के अलावा सर्जिकल आइटम की भी नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना में जेनेरिक दवाओं के अलावा अन्य सौंदर्य प्रसाधन सामग्री आदि का भी विक्रय किया जा रहा है। इसके अलावा सामान्य आइटम जैसे रिंग गार्ड, बाम, आयोडेक्स, विक्स वेपराइजर, डेटॉल, इच गार्ड, वेपराइजर मशीन, सेनेटरी पैड, गर्भनिरोधक के अलावा अन्य ऐसे ही आइटम विक्रय हो रहे है, इसके अतिरिक्त संजीवनी प्रोडक्ट भी मेडिकल में उपलब्ध है।


scroll to top