आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान जगदलपुर के चांदनी चौक में सपन्न…. बस्तर जिले में 50 हजार कार्यकर्ता जोडऩे का लक्ष्य, जल्दी ही ऑनलाइन एप्प होगा लाँच – तरुणा साबे बेदरकर

bast1.jpg


बस्तर। आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को विस्तार देने के उद्देश्यों के साथ पूरे प्रदेश में 5 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरुवात कर दी है उसी तारतम्य में जगदलपुर के चांदनी चौक में सदस्यता अभियान चलाया गया।
गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी ने आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। छत्तीसगढ़ प्रभारी और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का दिसम्बर में हुए सम्मेलन के बाद से ही उनके दिशा निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ सँगठन विस्तार का काम पूरे जोरशोर के साथ चल रहा है। जिसकी जानकारी जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद की सदस्य तरुणा साबे बेदरकर ने मीडिया को दी।


तरुणा ने बताया कि, आम आदमी पार्टी बस्तर इसकी के द्वारा लोगों को जोडऩे और जनतक पहुँचने हेतु पोस्टर हर गली मोहल्ले में लगाया जा रहा है। जिसके माध्यम से भी लोग मिस्ड काल करके आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।साथ ही साथ पहले चरण में बस्तर जिले के मुख्य शहर में चौक चौराहे में सदस्यता डेस्क लगाया जा रहा है दूसरे चरण में सभी वार्डो ग्राम पंचायतों तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुँच कर सदस्यता दिलाएंगे।


तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि आज दिल्ली के काम की चर्चा पूरे बस्तर जिले में है आज लोग शहरी हो या ग्रामीण बीजेपी के 15 साल की सरकार और कांग्रेस की 3 साल की सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और इस बार छत्तीसगढ़ में बदलाव की बयार चाहती है इस हेतु तीसरा विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी उनकी पहली पसंद है और इसलिए भी लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं आज चांदनी चौक में लगभग 50 सभी ज्यादा लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली जिनको टोपी पहना कर पार्टी में शामिल किया गया। जिलाध्यक्ष ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही पार्टी द्वारा ऑनलाइन सदस्यता एप्प जारी किया जाएगा जिसमें लोग घर बैठे पार्टी की सदस्यता ले सकेंगे। आम आदमी पार्टी बस्तर के लक्ष्य 50 हजार सदस्य बनाने का है जो इन चरणों से होते हुए पूरा किया जाएगा।


आम आदमी पार्टी जगदलपुर के वरिष्ठ और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नवनीत सराठे ने कहा कि कांग्रेस सरकार की झूठे वादों से परेशान छत्तीसगढ़ के युवा,महिला, किसान और बेरोजगार कांग्रेस सरकार को हटाने के लिये सबसे ज्यादा संख्या में जुड़ रहे हैं । आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के छत्तीसगढ़ आते ही दूसरे दिन से सीमेंट , छड़ की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो गई जबकि प्रदेश में ही मिलने वाले सीमेंट, छड़ को राज्य के लोगो को ही महंगा सीमेंट व छड़ अब खरीदना पड़ेगा अभी हृरूष्ठष्ट ने आइरन ओर की कीमत नही बढ़ाई है और न ही सीमेन्ट के लिए लगने वाले कच्चे माल में अभी किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी हुई है लेकिन अप्रत्याशित रूप से अचानक सीमेंट की कीमत प्रति बोरी 65 रुपये तक बढ़ाना व लोहे की कीमत में भी जिस तरह से अनुपातिक वृद्धि हुई है यह बिना सरकार के साठगांठ के संभव नही है भूपेश सरकार अपने केन्द्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए कुछ भी फैसले ले रही है कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ के आम मध्यम वर्गीय परिवार का जो सपना है की वे अपने स्वयं का घर बनाकर रहे उसे भी यह सरकार बनते नहीं देख सकती इसलिये कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है ।


इस मंहगाई से परेशान बस्तर के लोगों के लिये आम आदमी पार्टी ही एक मात्र ईमानदार विकल्प है । जिलाध्यक्ष ने लोगों को आम आदमी पार्टी से भारी संख्या में जुडऩे का अपील भी किया। सदस्यता अभियान में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ जगदलपुर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नवनीत सराठे, सोशल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन, ब्लॉक अध्यक्ष कमला साहू, मोहसिन खान, उषा ठाकुर,जानकी, उर्मिला आदि शामिल रही।


scroll to top