बजाज ग्रुप के चेयरमैन पूर्व राज्यसभा सांसद राहुल बजाज का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीडि़त

Screensh.jpg


नई दिल्ली। मशहूर उद्योगपति और बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। वह 83 साल के थे। वह लंबे समय से कैंसर से पीडि़त थे। राहुल बजाज ने साल 1972 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी। वह करीब 5 दशक तक बजाज ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े रहे। वह साल 2006 से लेकर 2010 तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे। देश के सफलतम उद्योगपतियों में शामिल राहुल बजाज ने दुपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज ऑटो को खड़ा किया और उसे अग्रणी स्थान तक पहुँचाया।


scroll to top