कांकेर। जिला कांकेर स्थित सीओबी कन्हारगांव, 132 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया ग्राम कन्हारगांव में कार्यक्रम का उदघाटन जी बी एस भट्टी, कार्यवाहक कमांडेंट 132 वीं वाहिनी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार ने किया। इस दौरान जिला कांकेर के ग्राम इरपानार ग्राम पीवी-104 ग्राम कन्हारगांव, ग्राम ओरछा, ग्राम ओरछाटोला, ग्राम तोकाजावली पीवी-105 ग्राम घोरीटोला के बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं व पुरुषों सहित लगभग 855 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्टेशनरी, खेलकूद, कृषि का सामान, रोजमर्रा एवं अन्य सामान वितरित किया गया एवं मेडिकल कैंप दौरान लोगों को मुफ्त इलाज एवं दवाईयाँ वितरित किया गया।
सीविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ही 157 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला कटगांव में किया। कार्यक्रम का उदघाटन नवीन मोहन शर्मा, कमाण्डेंट 157 वीं वाहिनी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अलकेश कुमार सिन्हा, द्वितीय कमान अधिकारी डॉक्टर दिनेश के आडवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कामतेडा पंचायत के सरपंच पति सार्दु तेता, ग्राम कटगांव के पटेल दामा राम पदद्दा, वार्ड पंच कन्हैया लाल पद्दा ग्राम के पटेल, गायता. महिलाएं और बुजर्गो सहित कुल 335 ग्रामीणों को स्टेशनरी, खेलकुद का सामान, रोजमर्रा और कपड़े वितरित किया गया। मेडिकल कैंप के दौरान 128 लोगों का निशुल्क ईलाज किया गया और मुफ्त दवाईयां वितरित किया गया।
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 187 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने जिला कांकेर स्थित हायर सेकेण्ड्री स्कूल कोडापाखा में सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। कार्यक्रम का उदघाटन मयंक उपाध्याय कमांडेंट 167 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के राज कमल द्वितीय कमान अधिकारी विशाल जोशी, द्वितीय कमान अधिकारी सहित हायर सेकेण्ड्री स्कूल कोडापाखा में कुल 578 ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं 201 लोगो को निशुल्क ईलाज एवं दवाईया वितरित किया गया। इस दौरान स्टेशनरी, विद्यार्थियों के लिए कॉपी पेन पेन्सिल एवं वृध्द व्यक्तियों के लिए गर्म कपड़े किसानों के लिए कृषि का सामान युवाओं के लिए खेलकूद का सामान आदि वितरित किया गया तथा मुफ्त चिकित्सा जांच कर लोगों का इलाज किया गया एवं दवाईयाँ वितरित किया।