
भिलाईनगर। सीओवी भरेंगा 11वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर 11 फरवरी की रात्रि करीबन 8:50 बजे स्टेट हाईवे नंबर 5 में अंतागढ़ से नारायणपुर जा रही बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर पटल गई, इसमें 17 लोग सवार थे। चुँकि, घटना स्थल सिंगल रोड है जिसके दोनों ओर घने जंगल हें जिससे दुर्घटना में घायलों को तत्काल मदद मिलना मुश्किल था ऐसे समय में सूचना मिलते ही बीएसएफ के कमाण्डेन्ट कुलदीप सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों व अतिरिक्त बल के साथ बीएसएफ के एम्बुलेन्स में घायल सभी यात्रियों को तत्काल उपचार हेतु नारायणपुर जिला चिकित्सालय पहुँचाया। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं सहित 4 को गंभीर चोटें आयी थी जबकि, 12 अन्य लोग भी घायल हुए थे। बीएसएफ की इस कार्यवाही की घायल यात्रियों के साथ-साथ क्षेत्र मेंं भुरि-भुरि प्रशंसा की जा रही है। 








