बीएसपी द्वारा टाउनशिप में मच्छरों से बचाव हेतु वृहद रूप से फोगिंग हुआ प्रारंभ

IMG-20220213-WA0853.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र के पी एच डी विभाग द्वारा अपने टाउनशिप में मच्छरों से बचाव हेतु वृहद रूप से फोगिंग आरंभ किया गया है जो कि आगामी 20 दिनों तक चलेगा । विभिन्न सेक्टरों में फोगिंग की सारिणी के अनुसार दिनांक 14 फरवरी को सेक्टर 3, इस्पात भवन, टीपीएल, फायर ब्रिगेड, पुलिस लाइन, 15 फरवरी को सेक्टर 1, 16 फरवरी को सेक्टर 2, 17 एवं 18 फरवरी को सेक्टर 6, 19 फरवरी को सेक्टर 6, सिविक सेन्टर, 21 फरवरी को सेक्टर 7, 22 फरवरी को सेक्टर 8, 32 बंगला, 23 एव 24 फरवरी को रिसाली सेक्टर, 25 फरवरी को मरोदा सेक्टर, 26 एवं 28 फरवरी को रुआबंधा, न्यू रुआबंधा सेक्टर, 1 मार्च को फारेस्ट एवेन्यू एवं सिक्स ट्री एवेन्यू, सेक्टर 4, 5,9, 10 में फोगिंग कार्य विगत 3-4 दिनों से जारी है ।

पीएचडी विभाग का लोगों से अपील है कि वे धुंआ छोडऩे की गाड़ी आने से पूर्व तैयार रहें व शहर के हर हिस्से में फोगिंग हेतु फोगिंग कर्मीयों का मार्गदर्शन करें। किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव हेतु 07882856525 में संपर्क कर सकते हैं। यह कार्य मुख्य महाप्रबंधक यू.के.झा के निर्देश व महाप्रबंधक श्रीमती राधिका श्रीनिवासन एवं डॉ.जी.के.दुबे के मार्गदर्शन में तथा सहायक महाप्रबंधक (पीएचडी) सुनील चौरसिया के नेतृत्व में किया जा रहा है । इस कार्य में स्वास्थ्य निरीक्षक रत्नाकर दलाई का सक्रिय योगदान है । विदित हो कि फोगिंग कार्य शाम 7 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा।


scroll to top