बाबा की बारात में भिलाई आएंगे केंद्रीय मंत्री कुलस्ते, बोल बम समिति अध्यक्ष दया सिंह ने केंद्रीय मंत्री को दिया आमंत्रण, बोले बाबा का आशीर्वाद लेने आएंगे

IMG-20220213-WA0172.jpg


रायपुर पहुँचे केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री से दया सिंह ने की मुलाकात
निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा वोट से चुनाव जीतने के लिए केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने दया सिंह को दी बधाई
दया से केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा-जनसेवा के क्षेत्र में यूं ही करते रहें बेहतर काम, भोलेनाथ की बनी रहेगी कृपा
भिलाईनगर। 13 साल से हर महाशिवरात्रि में भिलाई में निकलने वाले भोले बाबा की बारात में इस साल केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आ सकते हैं। उन्होंने आयोजक बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति को आश्वासन दिया है कि वे भोले बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए भिलाई आएंगे। समिति अध्यक्ष व पार्षद दया सिंह ने आज रायपुर में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान दया सिंह ने केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते को आमंत्रण कार्ड दिया।

आमंत्रण कार्ड देते हुए दया ने कहा, बाबा की भक्ति में लीन होकर एक मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले नाथ की बारात निकलेगी। इस बारात में हजारों लोग शामिल होंगे। केरल की पांच विशेष झांकी रहेगी। वहीं 100 से ज्यादा झांकी भोलेनाथ की लीला को दिखाएंगे। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा, आयोजन की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस तरह के आयोजन करते रहें। अब पार्षद बनकर क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाओं और जनसेवा के कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्य को पूर्ति करें। कुलस्ते ने कहा कि, वे महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा की पूजा-अर्चना करने के लिए भिलाई आने की कोशिश करेंगे। खुर्सीपार से निकलने वाले भोले बाबा की बारात में शामिल होने की कोशिश भी करेंगे।


scroll to top