दो वाहन चोरों से चोरी की 9 मोटरसायकल बरामद, आरोपी जहर के खिलाफ 13 व किशन बंजारे के खिलाफ 11 मामले हैं दर्ज

vahan.jpg


भिलाईनगर। वैशालीनगर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों से 7 नग मोटरसायकल दो नग एक्टिवा सहित 5 लाख रू. मूल्य के मशरूका बरामद करने में सफलता पायी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रूव ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि, वैशालीनगर पुलिस द्वारा पकड़े गये एस.सचिन उर्फ जहर पिता एस.शिव कुमार 21 साल, कैम्प 1 संग्राम चौक एवं किशन बंजारे पिता बुधारू राम बंजारे 20 साल, बाम्बे आवास जवाहर नगर को संदेह के आधार पर पकडऩे पर झाडिय़ों में एवं खंडहर में छिपा कर रखे 7 मोटरसायकल एवं दो नग एक्टिवा को जप्त किया गया।

आरोपियों द्वारा रात्रिकाल में सुनसान मकान में स्थलों में खड़े वाहनों को मास्टर चाबी से खोलकर चोरी करते थे। आरोपी जहर के खिलाफ वैशाली नगर, दुर्ग, छावनी, जामुल, नेवई, उतई राजनांदगाँव एवं बालोद में 13 अपराध आरोपी बालकाल से ही अपराधों में संलिप्त था। आरोपियों के खिलाफ वैशालीनगर थाना क्षेत्र में 6 तथा कुल 13 अपराध वहीं आरोपी किशन बंजारे के खिलाफ वैशाली नगर थाने में 10 एवं जामुल थाने में एक अपराध दर्ज होना पाया गया। आरोपीगण पुलिस पकड़ में ना आये इसलिए अपने परिवार जनों से भी हमेशा दूरी बनाकर रखते थे दोनों आरोपी स्वयं का कभी भी मोबाईल नंबर नहीं रखते थे, राहगिरों से मोबाईल लेकर अपने परिजनों से संपर्क करते थे। पत्रकार वार्ता में सीएसपी भिलाईनगर आर.के.जोशी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम नसर सिद्धीकी, वैशाली नगर थाना प्रभारी विरेन्द्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।


scroll to top