तहसील कार्यालय में मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर

IMG0189.jpg


रायगढ़ । 11 फरवरी 2022 को तहसील कार्यालय रायगढ़ में मारपीट मामले में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा एक आरोपी भुवन लाल साव पिता स्वर्गीय लालाराम साव उम्र 57 वर्ष निवासी पंजरीप्लांट चक्रधरनगर शिव मंदिर के पास थाना चकरनगर को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) रायगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । चक्रधरनगर पुलिस अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।


ज्ञात हो कि तहसील कार्यालय रायगढ़ में मारपीट को लेकर 11 फरवरी 2022 को तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 द्वारा वकील जितेन्द्र शर्मा, महेश पटेल, दीपक मोडा तथा अन्य के विरूद्ध गाली गलौच मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने संबंधी दिये गए लिखित आवेदन पर थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 89/2022 धारा 186, 294, 332, 353, 34 भादवि, 3(2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट का अपराध जितेन्द्र शर्मा, महेश पटेल, दीपक मोडा व अन्य पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान पीडि़त एवं गवाहों के कथन पर मामले में पांच से अधिक आरोपियान होना बताए जाने पर प्रकरण में धारा 34 भादवि हटाकर, धारा 147 भादवि विस्तारित किया गया है, अन्य फरार आरोपियों की चक्रधरनगर पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है ।


scroll to top