संस्कारधानी में यातायात सिपाही से सरेराह मारपीट, बाईक सवार तीन युवकों ने हाथ मुक्कों से बेदम पीटा, तीनों गिरफ्तार, गये जेल

sipahi2.jpg


राजनांदगाँव। संस्कार धानी में यातायात सिपाही को पिटने का एक मामला सामने आया इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाईक सवार तीन युवक ड्युटी जा रहे यातायात सिपाही को रूकवा कर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्के से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं ये घटना सरेराह हुई है इस दौरान किसी ने इसका वीडियो अपने मोबाईल पर शूट कर लिया घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना रेस्ट हाउस रोड में शनिवार को दोपहर यातायात सिपाही रूपेन्द्र वर्मा आरक्षक 1385, उम्र 35 साल, ड्युटी के लिए तय स्थान पर अपना मोटरसायकल से जा रहा था। इस दौरान पुराना रेस्ट हाउस रोड में एक बाईक में सवार तीन युवक ओव्हर टेक करते हुए आगे बढऩे लगे। तीन सवारी और ऊपर से ओव्हरटेक इस पर से यातायात सिपाही ने आपत्ति जताई तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौच करने लगे इतना ही नहीं बाईक सवार तीनों युवकों ने सिपाही को बीच रास्ते में रूकवाकर उसके साथ हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे। मारपीट के बाद एक युवक अपने पास रखे चाकू को लहराते हुए यातायात सिपाही के मोटरसायकल की चाबी लेकर भाग खड़े हुए।

तीनों युवक मोटरसायकल में भाग निकले। इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने तीनों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये और वारदात में शामिल तीनों युवक शेख शहबाज 25 साल, स्टेशन पारा, महावीर यादव 26 साल, जमातपारा एवं 27 वर्षीय प्रभु उरकेल स्टेशन पारा को पुलिस ने भागदौड़ कर कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ यातायात सिपाही की रिपोर्ट पर से 186, 332, 353, 279, 394, 34 भादवि, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आज जेल भेज दिया गया।


scroll to top