उत्तरप्रदेश में चल रही परिवर्तन की लहर- भूपेश बघेल..कहा, कांग्रेस शासन काल में हुये विकास कार्य अवरुद्ध हुये …महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त

IMG-20220206-WA0206.jpg

झॉसी 14 फरवरी 2022- उत्तरप्रदेश चुनाव के प्रचार पर झाँसी पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तरप्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। जो भी विकास के कार्य हुये कांग्रेस शासन काल में हुये हैं। जनता ने इस बार परिवर्तन के लिए ठान लिया है।

झाँसी में डोर टू डोर कैंपेन करने पहुंचे श्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होने कहा जो भी विकास कार्य हुये हैं कॉंग्रेस के काल में ही हुये है, जो अब अवरुद्ध हो गए हैं। वहीं, उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश चुनाव कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।बघेल ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस का मुख्य मुद्दा है किसानों को दाम मिले, बेरोजगारों को काम मिले और महिलाओं को सम्मान मिले।इससे पूर्व झाँसी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारी संघ से भी संवाद किया, जिसमें उन्होने कहा कि हमारे पास विजन है इसीलिए छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। हमने लोगों की जेब में पैसे डाले हैं, जिससे प्रदेश में मंदी का असर नहीं हुआ। हमने कोरोना काल में भी उद्योग बंद नहीं होने दिये। उन्होने कहा कि यूपी में काँग्रेस की सरकार बनने पर व्यापारियों का हित हर हाल में रखा जाएगा। प्रवास के पहले दिन उन्होने झाँसी के किले में रानी लक्ष्मी बाई को श्रद्धांजलि भी दी।


scroll to top