भिलाईनगर। पंत स्टेडियम सेक्टर 1 में खेले जा रहे द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य महिला फुटबाल लीग चैंपियनशिप के दूसरे चरण में सोमवार को यूनिवर्सल गर्ल्स एफसी दुर्ग एवं जेआरसी एफसी रायपुर के मध्य मैच खेला गया जिसमें यूनिवर्सल गर्ल्स एफसी दुर्ग ने 5-0 से जीत दर्ज किया। यूनिवर्सल गर्ल्स एफसी की ओर से वाणिक्या गौतमी सिमरन ने 31वें, 34 वें एवं 45वें मिनट में तीन गोल किया और बिना सोना ने 67 वें मिनट में एवं वर्षा साहू ने 84 वें मिनट में एक-एक गोल किया। जिसके जवाब में रायपुर की टीम कोई गोल नहीं कर पाई।


मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे
पहला मैच रायपुर एफसी रायपुर एवं माता रूखमणी गर्ल्स एफसी बस्तर के बीच 1 बजे से एवं दूसरा मैच यूनिवर्सल गर्ल्स एफसी दुर्ग एवं एमजीएम एंबुश क्लब दुर्ग के बीच 3 बजे से खेला जायेगा।

