पर्यावरण मित्र समिति ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजली

IMG.jpg


भिलाईनगर। पर्यावरण मित्र समिति, सेक्टर-2 के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद भारत माता के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में तीन वर्ष पूर्व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की बस पर कायर आतंकियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था जिसमें हमारे देश के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। उन वीर जवानों को पर्यावरण मित्र समिति, भिलाई ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समिति के संरक्षक संतोष कुमार पाराशर ने कहा कि वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, हमारे देश की सेनाओं ने बालाकोट एअर अटैक के माध्यम से इसका बदला लिया और पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया कि अब वह कभी भी हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रशांत क्षीरसागर ने कहा कि आज का दिन हमारे भारत देश की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है एवं भारत देश की रक्षा के लिए जरूरत होने पर सब कुछ न्यौछावर कर देना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में अमर शहीदों के सम्मान में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में संतोष कुमार पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर, राजू, संजय ढोल, आदित्य, मुकेश, राकेश, बब्लू, शंकर, रामलाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


scroll to top