भिलाईनगर। भिलाईनगर में नव पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी वैभव बंैकर ने सट्टा खिला रहे चार आरोपियों को धरदबोचा। इनसे लाखों रूपये की सट्टा पट्टी, 51790 रुपये की राशि, पेटीएम. क्यु. आर. कोड सहित आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधित धारा के तहत भी कार्यवाही की जायेगी। नवपदस्थ आईपीएस वैभव बैंकर लगातार भिलाईनगर क्षेत्र में अपराधियों व अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं।
जिले में हो रहे अवैध कारोबार एवं जुआं सट्टा पर सतत कार्यवाही करते हुये नकेल कसने के आदेश को जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन.मीणा के द्वारा दिये गये निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना भिलाई नगर में पदस्थ प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर द्वारा अपने हमराह टीम आर. नवनीत कलसी एवं लोकेश कुमार साहू एवं विशेष टीम तथा थाना भिलाई नगर पेट्रोलिंग के साथ थाना क्षेत्र मे सघन अभियान चलाकर अवैध रूप से सट्टा के कारोबार की सूचना पर विशेष टीम के साथ घेराबंदी कर रुआबांधा तालाब के किनारे सुलभ शौचालय के पास चार खाईवालो को सट्टा पट्टी तथा पेटीएम क्यु. आर. कोड के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लाखो की सट्टा पट्टी तथा नगद रकम 51790 रुपये, पेटीएम. क्यु. आर. कोड को बरामद किया गया। पेटीएम. क्यु. आर. कोड का उपयोग सट्टे की रकम को लेने के लिये किया जा रहा था जो कि खाईवालो का सरगना ललित यादव के नाम से पंजीकृत है। ललित यादव के द्वारा आन लाईन पेमेंट सिस्टम क्यु. आर. कोड के माध्यम से सट्टे की रकम ले रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही की जाती है।
आरोपी का विवरण – अमित साव पिता प्रकाश साव उम्र 19 साल साकिन बजरंग चौंक रुआबांधा भिलाई, आशीष कुमार यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 30 साल साकिन शीतला मंदिर के पास बोरसीभांठा, राहूल साहू पिता संतोष साहू उम्र 28 साल 7 साकिन विवेकानंद नगर महाराजा चौंक दुर्ग, महेन्दर सिंह पिता बिशेलाल गोड़ उम्र 35 साल, साकिन बोरसीभांठा दुर्ग।