मंडागाव एवं बडेझारकटा, सीमा सुरक्षा बल द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन

kanker2.jpg


भिलाईनगर। 15 फरवरी को 9 बजे से 1445 बजे तक जिला कांकेर स्थित सीओबी सीओबी मंडागाव एवं बडेझारकटा, 167वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन मयंक उपाध्याय, कमाडेंट 167वीं वाहिनी की अध्यक्षता में किया गया। हेलिपैड मैदान में कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम मंडागांव के सबसे बुजुर्ग महिला के हाथो किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भारती सेन, क्षेत्रीय मुख्यालय दुर्ग, राज कमल, द्वितीय कमान अधिकारी विशाल जोशी, द्वितीय कमान अधिकारी, ग्राम मंडागांव बडेझारकटा, मिडल, मैडरा नागैंडा के सरपंच, गायता पटेल, बच्चे, महिलाएं व पुरुषों सहित लगभग 1426 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान बालीबाल मैच एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया एवं रूपये 5,56,146 का स्टेशनरी, कंबल, सिनटेक्स, खेलकूद, कृषि का सामान, रोजमर्रा एवं अन्य सामान वितरित किया गया एवं मेडिकल कैंप के दौरान 273 लोगों को मुफ्त इलाज एवं रूपये 32,854 का दवाईयाँ वितरित किया गया। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल से आग्रह किया।


scroll to top