अमेरिका से मिली बेबी अमायरा को 55,000 रुपए की सहायता राशि

may1.jpg


भिलाईनगर। रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई छत्तीसगढ़ की संरक्षिका, छत्तीसगढ़ की बिटिया श्रीमती विभाश्री साहू न्यूयॉर्क, अमेरिका निवासी को संस्था की अध्यक्ष सुश्री शांता शर्मा द्वारा बेबी अमायरा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली कि बेबी अमायरा जो कि सुपेला में अपने माता के साथ रहती है, जन्म के समय डिलेवरी में कुछ समस्यायों के कारण बेबी अमायरा का बायां हाथ ठीक तरह काम नहीं कर रहा। डॉक्टर्स ने बताया कि फिजिकल थेरेपी के द्वारा बेबी अमायरा का हाथ ठीक हो सकता है।


बेबी अमायरा के माता पिता आर्थिक रूप से उसका इलाज कराने में असमर्थ थे इसलिए संस्था संरक्षिका के माध्यम से नॉर्थ अमेरिका साहू एसोसिशन तथा आल अमेरिका छत्तीसगढ़ी ग्रुप के द्वारा 55,000 रुपए का सहयोग राशि दिया गया। यह सहयोग राशि चेक के माध्यम से रुपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष शांता शर्मा द्वारा बेबी अमायरा की माता को सौंपा गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे तथा न्यू प्रेस क्लब भिलाई की अध्यक्ष सुश्री भावना पांडे ने सहायता राशि का चेक पीडि़त परिवार को प्रदान किया गया किया। रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था से अध्यक्ष सुश्री शांता शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती मालती यादव, डॉ सुशीला यादव, डॉ सुरेश सिह, बलदेव, जयंत, डॉक्टर सिंह, विजयलक्ष्मी शर्मा, पी एस चौहान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


scroll to top