बीजापुर ब्रेकिंग: BSNL कंपनी का नोडल अधिकारी बन कर सिम बंद होने का झांसा देकर आवेदक के खाते से 151000/- की धोखाधड़ी करने वाले फ्राड को जिला दुमका झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार…सायबर फ्राड के मामले में पहली बार हुई गिफ्तारी..

IMG-20220215-WA0844.jpg

बीजापुर 15 फरवरी 2022:- बीएसएनएल कंपनी का नोडल अधिकारी बन कर सिम बंद होने का झांसा देकर आवेदक के खाते से 151000/- की धोखाधड़ी करने वाले फ्राड को जिला दुमका झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार सायबर फ्राड के मामले में पहली बार हुई गिफ्तारी। 26 जनवरी 2022 को ग्राम कुटरू निवासी कमला मुचाकी द्वारा थाना कुटरू में रिपार्ट दर्ज कराया गया कि 25/01/2022 के 11:00 बजे इनके मोबाईल पर कॉल आया और कहा गया की इनका बीएसएनएल मोबाईल नम्बर बंद होने वाला है अतः नम्बर को चालू रखना चाहते है तो अपना पेनकार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड का फोटो व्हाट्सएप करने को कहा गया एवं एनीडेस्क एप डउनलोड कर काॅल करने कहा गया एवं प्रार्थिया से ओटीपी पूछकर प्रार्थिया एवं प्रार्थिया के पति के खाते से 151000/- रूपये की ठगी कर लिया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, सुंदरराज पी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज कुमार शुक्ला ने तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

सायबर सेल द्वारा सर्व प्रथम प्रार्थिया के मोबाईल में आये काॅल के सीडीआर का अवलोकन एवं खातों में हुये ट्रान्सफर व आरोपियों के खाते की जानकारी हासिल कर खाते को होल्ड करने हेतु सबंधित बैंक को सूचित किया गया । तत्पश्चात जांच उपरान्त वरि0पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजापुर डाॅ0 पंकज शुक्ला के पर्यवेक्षण में थाना कुटरू एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम को जिला दुमका झारखण्ड के लिये रवाना किया गया ।

टीम द्वारा आरोपी रोहित राय पिता सुरेश राय को सकुनत ग्राम बगझोपा थाना मुफ्फसिल जिला दुमका झारखण्ड में दबिश देकर पकड़ा गया । जिसके खाते में फ्राड का 75000/- रूपये जमा होना पाया गया । आरोपी से पुछताछ पर घटना के मास्टर माइंड एवं सह आरोपी के सबंध में बताया गया जिनके सकुनत पर दबिश दी गई जो सकुनत से फरार मिले । घटना के फरार दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना मुफ्फसिल जिला दमका झारखण्ड में भादवि एवं आईटी एक्ट के तहत् धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध होना पाया गया । गिरफ्तार आरोपी रोहित राय को ट्रांसिट रिमाण्ड पर जिला बीजापुर लाया गया है, थाना कुटरू में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया जायेगा ।उक्त कार्यवाही में थाना कुटरू से निरीक्षक अनुराग सोनवानी, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, सउनि नीतेश पाण्डे, आरक्षक/1039 योगेश्वर कपूर, आरक्षक/670 मतीन खान, आर/1132 छत्रपाल साहू थाना कुटरू की भूमिका सराहनीय रही ।


scroll to top