विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने किया आईजी कार्यालय का घेराव, मंदिर तोडऩे का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले एएसपी एवं पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की माँग

bajrang1.jpg


भिलाईनगर। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं सर्व हिंदू समाज द्वारा 15 फरवरी मंगलवार दोपहर 3 बजे बजरंग दल के प्रदेश प्रमुख रतन यादव एवं विभाग संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में न्याय यात्रा निकाली। भारी संख्या में यात्रा में शामिल लोगों ने दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का घेराव कर पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस आयोजन में संत समाज मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं युवा वर्ग एवं समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।


न्याय यात्रा मंदिर बचाओ आंदोलन दुर्ग सड़क चौड़ीकरण से जुड़ा मामला है जहां पक्षपात पूर्ण दो मंदिरों को तोड़ा जा चुका है, एवं दुर्ग बस स्टैंड से लगे लगभग 100 वर्ष प्राचीन हनुमान मंदिर को तोडऩे का प्रयास निगम द्वारा किया जा रहा था किंतु चर्च भी सड़क के दायरे में आ रही है किंतु उसे नहीं तोड़ा जा रहा है उसी दौरान विरोध करने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज गया था जिसके विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ता दुर्ग कोतवाली थाना घेराव में सड़कों पर उतरे, जिनपर लाठीचार्ज भी हुई गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं 2 दिन बाद 18 कार्यकर्ताओं पर कई धाराएं बढ़ा दी गई, लाठीचार्ज के दौरान जिले के एडिशनल एसपी संजय ध्रूव लठ बरसाते हुए यह कहते हुए नजर आए कि, यहाँ के दादा हम हैं यहाँ दादागिरी हम करेंगे।


यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी प्रचलित भी हुई इस पूरे प्रकरण के विरोध में 31 जनवरी को सर्व हिंदू समाज के द्वारा ज्ञापन भी दिया गया था किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई, इस पूरे विषय के विरोध में चरणबद्ध तरीके से आज पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है जानकारी के मुताबिक यह विरोध न्याय की मांग एवं मंदिर बचाओ आंदोलन निरंतर चलते रहेगा, इसी दौरान देश के अलग-अलग कोने से संत परम पूज्य राजीव लोचन महाराज, चित्रकूट के श्रद्धेय नंदनी लाल रिकेश्वर महाराज जी एवं संत महात्माओं के बयान दुर्ग हनुमान मंदिर एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं के समर्थन में आते रहे,

आयोजन के दौरान कार्यक्रम प्रभारी बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष विषय उठाया कि, लगातार हिंदुओं के आस्था के साथ प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है एक जीता जागता उदाहरण बस स्टैंड हनुमान मंदिर का है जिसे हटाने जिला प्रशासन बहुत तेजी दिखा रहा है तो वहीं पर चर्च है जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे हिंदू समाज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। हम विकास कार्य में बाधक नहीं है परंतु हमारी मांग यह है कि अगर रोड से लगी हनुमान मंदिर को आप हटा रहे हैं तो वही चर्च भी रोड से लगा हुआ है उसे भी हटाया जाए जिससे दोनों धर्म के लोगों का विश्वास प्रशासन के प्रति हो कोई भी दोहरा मापदंड करने की आवश्यकता नहीं है।

सौंपे गये ज्ञापन में मुख्य तौर पर शामिल माँगों में – मंदिर बचाओ अभियान के तहत पुलिस द्वारा जो भी एफआईआर किया गया है उसे तत्काल निरस्त किया जाए। मंदिर को हटाने का विचार करने से पहले चर्च भी अतिक्रमण के दायरे में आ रहा है उसे भी हटाया जाए ताकि हिंदुओं की आस्था का सम्मान हो सके, आपको दादा बताकर दादागिरी करने वाले लाठीचार्ज करने वाले दोषी अधिकारियों एवं अपने एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को निलंबित किया जाए। चर्च से लगी हुई हनुमान मंदिर को हटाया गया है और उसे पुन: स्थापित अभी तक नहीं किया गया है उसे पुन: वही स्थान पर रोड के किनारे स्थापित किया जाए। धर्मातरण पर कई बार पीडि़तों से बयान दर्ज करवाया गया बावजूद उसके अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही पास्टरों पर नहीं किया गया है उन पर एफ आई आर तत्काल किया जाना चाहिए ताकि हिंदू समाज की भावना आहत ना हो कार्यवाही के लिए सुपेला थाना और मोहन नगर थाना में इनके विरुद्ध आवेदन दिया गया है। अगर हमारी माँगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ायाजाएगा, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की स्वयं होगी।


इस अवसर पर मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ बजरंग दल के रतन यादव, दुर्ग विभाग संयोजक रवि निगम, मातृशक्ति ज्योति शर्मा, विश्व हिंदू परिषद दुर्ग के जिला मंत्री कमल साव, जिला संयोजक अपूर्व सिंह, रवि भारती, उमा भारती, कुशल तिवारी, रघुवीर साहू, कौशल यादव, अनिल बहरा, शेखर, अजय सेन, खब्बू, पंडित संजीव चौबे, पिंटू, अरुण शर्मा, दीपक कुलकर्णी, अतीश गौर, विक्रम ध्रुव, पप्पू मानिकपुरी आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


scroll to top