वीआईपी रोड में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर, सेक्टर 9 भिलाई निवासी रोहित विनायके की दर्दनाक मौत, रामनगर मुक्तिधाम में आज किया गया अंतिम संस्कार

vinayke1.jpg


रायपुर। वीआईपी रोड में रात्रि 10:30 बजे दो कारों की आपसी टक्कर में सेक्टर 9 भिलाई के रोहित विनायके, 42 साल की दर्दनाक मौत हो गई। रोहित स्वयं कार चला रहे थे। आज दोपहर में रामनगर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। रोहित विनायके सेक्टर 9 चिकित्सालय के सीएमओ डॉ.प्रमोद विनायके के भाई थे। तेलीबांधा पुलिस ने अपराध क्र 85/2022 भादवि की धारा 304ए, 279, 337, 338 अपराध पंजीबद्ध कर आई10 कार संचालक की तलाश कर रही है। टक्कर इस कदर तेज थी कि, दोनों कारों के परखच्चे उड़ गये। मृतक रोहित जैन आर्चिड प्लाईउड कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। तेलाबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 9 निवासी रोहित विनायके अपनी कम्पनी में कार्य करने वाले शंकर प्रसाद राय के साथ महासमुंद से वापस लौटते हुए शंकर प्रसाद राय को माना कैम्प छोडऩे जा रहे थे।

रोहित विनायके अपनी मारूति आर्टिगा कार क्रं. सीजी 07/एआर/9114 में कंपनी के काम से महासमुंद गये थे, काम से वापस आते समय अपने सहयोग को छोडऩे माना कैम्प जा रहे थे, कार को रोहित विनायके अपनी साईड में चला रहा था सहयोगी ड्राईवर शीट के बगल में बैठा था कि, रात्रि करीबन 10.30 बजे व्हीआईपी रोड फुण्डहर में सिल्वर स्प्रींग मैरीज पैलेस के सामने पहुँचे थे कि, माना तरफ से तीव्र गति से आर रही आई10 कार क्रमांक सीजी 04/एचबी/6740 का चालक अपनी कार को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते आकर सामने से ठोकर मारकर एक्सिडेंट कर दिया, जिससे मैनेजर रोहित विनायके के दाहिना हाथ में काफी चोंट एवं शरीर में अंधरूणी चोंट आयी है तथा कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सिडेंट से विनायके के दाहिना हाथ के कंधा व दायां पसली में चोंट आयी है।

एक्सिडेंट करने वाला कार चालक कार छोड़ कर भाग गया। फिर 108 एम्बुलेंस में रोहित व उनके सहयोगी को ईलाज के लिये लेकर मेकाहारा अस्पताल गया जहाँ ईलाज के दौरान रोहित विनायके की मेकाहारा अस्पताल में मृत्यु हो गई है। आज मंगलवार को सुबह पोस्ट मार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक रोहित जैन दिनेश कुमार विनायके के ज्येष्ठ पुत्र, मोहित विनायके के बड़े भाई, आरो एवं प्रवर के पिता थे।


scroll to top