बालोद। हम सबने स्पूफि़ंग शब्द तो सुना ही होगा ,यदि नही सुना है तो आज जानेंगे कि साइबर की दुनिया मे स्पूफि़ंग क्या होता है ,दोस्तो आजकल पुलिस के पास कुछ ऐसे रिपोर्ट आ रहे है जिनमें +1(440)846-9222(2), +1(440)846-9220, +1(501)940-1861 जैसे अज्ञात नंबरों से काल आने की शिकायत होती है।कभी कभी ऐसा भी होता है ,किसी पहचान के व्यक्ति के नम्बर से हमें लगातार हरासमेंट किया जा रहा हो, जांच पर पता चलता है कि उस व्यक्ति ने तो फ़ोन या मेसेज किये ही नही है।
दोस्तो call spoofing, caller idae, spoofing भी कहते है ,इस टेक्निक की मदद से आप किसी के भी नम्बर पर फेक काल कर सकते है ।या यूं कहें कि किसी के भी मोबाइल पर किसी भी नम्बर से इस तकनीक का उपयोग कर काल किया जा सकता है।
अगर सीधे भाषा मे कहें तो call spoofing एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल कर अपराधी किसी और का मोबाइल न इस्तेमाल कर किसी भी व्यक्ति को काल कर सकते है। ऐसे में इस बात का ध्यान अवश्य रखे ,की किसी ऐसे नम्बरो से जो अंनजान हो जैसा कि मैंने बताया, या किसी परिचित के नंबर से आपको हरासमेंट करने की शिकायत हो तो धैर्य से काम ले तत्काल नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल को सूचित करे, यह spoofing call हो सकता है।
(साइबर सेल बालोद पुलिस द्वारा जनहित में जारी)