कांकेर 16 फरवरी 2022 :- कांकेर जिले मे सीओबी बडगांव, भुसकी, गुमरीडीह, 167 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन मयक उपाध्याय, कमांडेंट 167 वीं वाहिनी की अध्यक्षता में किया गया। हायर सैकण्डरी स्कूल कोंडे में कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम कोंडे के सबसे बुजुर्ग महिला के हाथों किया गया।
इस अवसर पर विशाल जोशी, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉक्टर लिटन विश्वास, सहायक समादेष्टा / चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमर साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंडे, बाबू लाल, प्रिंसिपल डायर सेकण्डरी स्कूल कोंडे ग्राम साधुमिचेगाव, कोंडे, सरडूघुमरे, बड़गांव छिंदपाल चिखली, मुरवाडी हिम्मतवाही के सरपंच, गायता पटेल, बच्चे, महिलाएं व पुरुषों सहित लगभग 1886 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान रूपये 8,49,519/ का स्टेशनरी, कंबल, सिनटेक्स, खेलकूद, कृषि का सामान, रोजमर्रा एवं अन्य सामान वितरित किया गया एवं मेडिकल कैंप के दौरान 501 लोगों का मुफ्त इलाज एवं रूपये 50,481 / का दवाईयाँ वितरित किया गया।
सीविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ही 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन श्री रोहिताशवा मीना, कमाण्डेंट 81 वीं वाहिनी की अध्यक्षता में किया गया। हायर सेकण्डरी स्कूल ग्राम कालेपरस में ग्राम के सबसे बुजुर्ग महिला बुधियारी कोमरा और बुजुर्ग पुरुष अमाकूल राथौड के हाथों किया गया।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के डॉक्टर भारती सेन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार, एमएमबीएस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ ग्राम बोन्डानार कालेपरस के प्रिंसिपल, शिक्षक, सरपंच, पटेल, बच्चे, महिलाएं और बुजर्गों सहित कुल 800 ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रूपये 3,20,079.98 / का स्टेशनरी, कबल बैग, सिनटेक्स, खेलकुद का सामान, रोजमर्रा और कपडे वितरित किया गया। मेडिकल कैंप के दौरान 314 लोगों का मुफ्त ईलाज एवं रूपये 50,072.72 / की मुफ्त दवाईयां वितरित किया
सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य से ग्रामीण बहुत खुश थे तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल से आग्रह किया।