विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूमकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में 7 गिरफ्तार, थाना उतई, अण्डा व अन्य थानों क्षेत्रों में हुई है चोरियाँ, उतई पुलिस की कार्यवाही, चोरी गई 26 नग मोबाईल, 04 मोटर साइकिल, 04 साइकिल एक सोने का हार जुमला कीमती करीबन 3,69,000 बरामद

utai2.jpg


भिलाईनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी.एन. मीणा के दिशा निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांष सिंह राठौर के नेतृत्व में चोरी के अपराधों को संज्ञान में लेते हुये थाना प्रभारी उतई नवी मोनिका पाण्डे हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर 15 फरवरी 2022 की रात्रि में रवाना हुए थे तभी सूचना मिली कि बाजार चौक उतई में लगभग 19 से 23 साल के कुछ लड़के अलग अलग कंपनी के बहुत से मोबाईल रखे है, जिसे बेचने की फिराक में है कि सूचना पर बाजार चौक उतई पहुँच कर घेराबंदी कर 07 लड़कों को हिरासत में लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर अपना नाम कैलाश पारधी, किशन पारधी, रमेश पारधी, राजेश पारधी, नन्दकिशोर पारधी, अश्वनी पारधी व रोहित पारधी सभी साकिनान गनियारी थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग का होना बताये

एवं चोरी किये मोबाईल, मोटर साईकिल, सायकिल एवं सोने का हार चोरी करना स्वीकार किये जो थाना उतई के अप.क्र. 51/2022 धारा 457, 380 भादवि, अप.क्र. 58/2022 धारा 457, 380 भादवि, अप.क्र. 59/2022 धारा 457, 380 भादवि एवं अप.क्र. 60/2022 धारा 457, 380 भादवि तथा थाना अण्डा के अप.क्र. 175/2021 धारा 457, 380 भादवि से संबंधित होने से जप्त किया गया। आरोपीगण के पास चोरी का 04 मोटर साइकिल, 04 साइकिल एवं 26 मोबाईल मिला जो थाना उतई के प्रकरण से संबधित नही होने से जप्त कर प्रकरण क्र. 01/2022 धारा 41(1+4) जा.फौ. कायम कर 04 मोटर साइकिल, 04 साइकिल एवं 26 मोबाईल जप्त कर कार्यवाही उपरान्त समस्त थाना को सूचित किया गया। समस्त आरोपीगणों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त सातों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से मशरूका 26 नग मोबाईल, 04 मोटर साइकिल, 04 साइकिल एक सोने का हार जुमला कीमती करीबन 369000 रू. को जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय उपनिरीक्षक के.एल. गौर, सउनि राजकुमार देषमुख, चंद्रशेखर सोनी, अश्वनी कुमार, शरीफुद्दीन शेख, हेमलता वर्मा, आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, सुरेन्द्र सिंह चौहान, महेश देवांगन, दुष्यंत लहरे, भूपेन्द्र साहू, महावीर साहू, लक्ष्मीनारायण शुक्ला, मुकेश यादव, भीषम करैत, पवन आडिल, कोमल सिंह राजपूत, अमर नायक, छगन लाल, कीर्ति साहू, थाना अण्डा से आर. अष्वनी यादव, हिम्मत सिंह ठाकुर थाना जामगांव आर से आर. राजेश्वर ठाकुर, खिलेश कुर्रे, श्रवण साहू चौकी मचांदूर से उप निरीक्षक श्यामसिंह नेताम आरक्षक जगेन्द्र साहू, नारायण ठाकुर, कालीचरण देशमुख का सराहनीय योगदान रहा हैं।


scroll to top